latest-newsजयपुरराजस्थान

जेडीए अजमेर रोड से कालवाड़ रोड तक बनाएगा नई सेक्टर रोड

जेडीए अजमेर रोड से कालवाड़ रोड तक बनाएगा नई सेक्टर रोड

मनीषा शर्मा। जयपुर के यातायात और सड़क ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने अजमेर रोड से कालवाड़ रोड तक नई सेक्टर रोड बनाने और शहर की कई व्यस्त सड़कों के चौड़ीकरण व सुधार का निर्णय लिया है। बुधवार को जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में मंथन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में इस महत्वपूर्ण फैसले पर सहमति बनी। इस बैठक में विभिन्न जोन में स्वीकृत सेक्टर सड़कों की डिमार्केशन, जमीन अवाप्ति, मुआवजे के लिए जमीन चिन्हित करने, निविदाओं और उपलब्ध भूमि की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में बताया गया कि जोन-10 में दांतली आरओबी से रिंग रोड परियोजना तक 2200 मीटर लंबाई और 60 मीटर चौड़ाई की सेक्टर रोड बनाई जाएगी। इसके अलावा, दांतली आरओबी से लूनियावास रोड तक 1800 मीटर लंबाई और 300 फीट चौड़ाई की सेक्टर रोड के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। यह सड़कें न केवल यातायात के बोझ को कम करेंगी बल्कि औद्योगिक और रिहायशी क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेंगी।

जोन-14 में बालावाला से लाखना होते हुए चंदलाई तक और वाटिका वाया 23 किलोमीटर लंबी सेक्टर रोड का डिमार्केशन कार्य प्रगति पर है। इस परियोजना के पहले चरण में 8 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी तरह, टोंक रोड से फागी होते हुए कुमारियावास-तितरिया रोड तक 28 किलोमीटर लंबी सेक्टर रोड का डिमार्केशन कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, और जेडीए की स्वामित्व वाली भूमि पर सड़क निर्माण कार्य प्रगतिरत है।

जोन-12 में अजमेर रोड से कालवाड़ रोड तक नई सेक्टर रोड प्रस्तावित है। पहले चरण में 5.5 किलोमीटर लंबाई में अजमेर रोड से सिरसी रोड तक सड़क के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। डिमार्केशन के बाद निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। यह सड़क क्षेत्र के प्रमुख मार्गों को जोड़कर आवागमन को आसान बनाएगी और स्थानीय निवासियों को तेज और सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करेगी।

जोन-11 में भी सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं हैं। वंदे मातरम सर्किल से रिंग रोड तक 4 किलोमीटर लंबी और 200 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क, भारत माता सर्किल से रिंग रोड तक 4 किलोमीटर लंबी और 200 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क, पालडी परसा से रिंग रोड तक वाया सेज 12.5 किलोमीटर लंबी और 250 फीट चौड़ी सड़क का सुधार और निर्माण किया जाएगा। यह मार्ग औद्योगिक क्षेत्रों और आवासीय इलाकों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे।

जोन-8 में फागी रोड से अजमेर रोड को जोड़ने वाली लगभग 10 किलोमीटर लंबी सेक्टर सड़क के विभिन्न हिस्सों में निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, इस्कान मंदिर से मोहनपुरा बालाजी की ओर जाने वाली 200 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क और इस्कान रोड से जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन की ओर जाने वाली 200 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है।

इन परियोजनाओं के पूरा होने से जयपुर में सड़क नेटवर्क का विस्तार होगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी और शहर के विकास को नई दिशा मिलेगी। खासतौर पर, औद्योगिक और रिहायशी क्षेत्रों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी से आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी और निवेश के नए अवसर पैदा होंगे।

बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जो सीधे आम जनता से जुड़ा है। अब जेडीए द्वारा जोन कार्यालयों से आवेदकों को जारी की जाने वाली 90A लोक सूचना, आम सूचना और सार्वजनिक विज्ञप्तियां समाचार पत्रों में हर दिन प्रकाशित नहीं होंगी। इसके बजाय, यह प्रकाशन सप्ताह में केवल दो दिन — सोमवार और गुरुवार — को ही किया जाएगा। जेडीए अधिकारियों ने बताया कि पहले अलग-अलग दिनों में सूचनाओं के प्रकाशन से आवेदकों और आम जनता को असुविधा होती थी, क्योंकि उन्हें एक ही श्रेणी की सूचनाओं के लिए कई दिनों तक अखबार देखने पड़ते थे। इस वजह से धोखाधड़ी की आशंका भी बनी रहती थी। नए फैसले से पारदर्शिता बढ़ेगी और सूचनाओं तक लोगों की पहुंच आसान होगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading