राजस्थान के बहरोड़ से भाजपा विधायक जसवंत यादव ने एक बड़ा बयान देकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। शनिवार को मांढण कस्बे में नवगठित नगर पालिका के उद्घाटन समारोह में उन्होंने अपने बेटे मोहित यादव को लेकर 2028 के विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “अगर मैं मर गया तो मेरे बेटे को टिकट जरूर मिलेगी। इतिहास गवाह है कि जिन नेताओं का निधन होता है, उनके बेटों को पार्टी से टिकट मिलती है। विरोधियों की दाल नहीं गलेगी।” उनके इस बयान ने राजनीति के वंशवाद पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
परिसीमन पर बोले विधायक: “कोई छेड़छाड़ नहीं होगी”
कार्यक्रम के दौरान विधायक जसवंत यादव ने परिसीमन को लेकर कहा, “जो पंचायतें अलग-थलग पड़ी हैं, उन्हें हमारी विधानसभा में ही जोड़ा जाएगा। परिसीमन में हमारे क्षेत्र के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। मैं सक्षम और जुगाड़ू आदमी हूं। मेरे कार्यकाल में सबकुछ हमारे हित में होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि मांढण और आसपास के गांवों का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने जनता से अपने रिश्ते को मजबूत बताते हुए कहा, “गांवों में जनता मेरी है, सरपंच बदल सकते हैं, लेकिन जनता का विश्वास मुझ पर कायम है।”
आईटीआई और गर्ल्स कॉलेज खोलने की मांग
कार्यक्रम के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और विधायक के बेटे मोहित यादव ने कस्बे में आईटीआई और गर्ल्स कॉलेज खोलने की मांग रखी। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि वे इस दिशा में पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका बनने से मांढण कस्बे के साथ-साथ आसपास के गांवों का भी विकास होगा।
राजनीति और चुनावी रणनीति पर विचार
जसवंत यादव ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का जिक्र करते हुए कहा, “राजनीति करने वालों में हिम्मत होनी चाहिए। एक चुनाव हारने के बाद अगले चुनाव की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।”
उन्होंने 2028 के विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा, “राजनीति करने वालों को भागदौड़ करनी पड़ती है, लेकिन निर्णय जनता के हाथ में होता है। मेरे रहते हुए टिकट का सवाल ही नहीं उठता। अगर मुझे कुछ हो गया, तो मेरे बेटे को टिकट मिलना तय है।”
मांढण नगर पालिका: विकास की नई उम्मीदें
कार्यक्रम में मांढण नगर पालिका के उद्घाटन के बाद विधायक ने इसे क्षेत्र के विकास का महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका बनने से कस्बे और आसपास के गांवों में सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि मांढण में आईटीआई और गर्ल्स कॉलेज की मांग को पूरा करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।
विकास और राजनीति: जनता का भरोसा मजबूत करने की कोशिश
जसवंत यादव ने अपने बयान के माध्यम से जनता के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की कोशिश की। उन्होंने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं को जनता के सामने रखा।
उन्होंने कहा, “मुझे जनता ने चुना है और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हमेशा तैयार हूं।” उनका यह बयान क्षेत्र के विकास के साथ-साथ राजनीतिक रणनीति को भी दर्शाता है।