जैसलमेरब्लॉग्सराजस्थान

जैसलमेर, थार के रेगिस्तान में स्थित “सुनहरा शहर”

जैसलमेर, थार के रेगिस्तान में स्थित “सुनहरा शहर”

शोभना शर्मा। राजस्थान की बात की जाए तो रेतीले धोरों की धरती जैसलमेर का जिक्र बेहद जरूरी है। राजस्थान की संस्कृति का सांस्कृतिक और भौगोलिक नमूना पेश करता यह “सुनहरा शहर” राजस्थान पर्यटन के नजरिया से अपना अहम स्थान रखता है। आज हम बात करने वाले हैं जैसलमेर के पर्यटन स्थलों के बारे में जो यहां आने वाले हर एक पर्यटक का मन मोह लेते है।

जैसलमेर का किला

जैसलमेर का किला 12वीं शताब्दी में भाटी राजपूत शासक राव जैसल द्वारा बनवाया गया था यह अकेला विशाल पीले बालों का पत्थरों का किला है यहां के वास्तु शिल्प डिजाइन में नक्काशी डर खिड़कियां दरवाजे हैं और दीवारें हैं जो भारत और राजस्थान के समृद्ध विरासत का बेहतरीन उदाहरण है।

सैम सैन्ड ड्यून्स

जैसलमेर के किले से 42 किलोमीटर दूर सैम सैंड ड्यून्स जैसलमेर की ग्रामीण संस्कृति को देखने का सबसे बेहतरीन स्थान है यहां राजस्थानी लोक ग्रामीण संस्कृति, मिट्टी, संगीत और लोक नृत्य को देखा जा सकता है। सैम सैन्ड ड्यून्स को घूमने का सबसे बेहतरीन समय जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल का समय होता है जो हर साल फरवरी के महीने में आयोजित किया जाता है।

डेजर्ट नेशनल पार्क

डेजर्ट नेशनल पार्क थार के रेगिस्तान के बीच में स्थित है यहां क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र और वन्य जीवों के संबंध में जानकारी उपलब्ध होती है यहां रोमांस करी जीप सफारी और कैंपिंग से डेजर्ट नेशनल पार्क के दर्शनीय स्थलों का आनंद और रोमांस बढ़ जाता है।

गड़ीसर झील

14वीं सादी में जल संरक्षण के दृष्टिकोण से बनाई गई गड़ीसर झील जैसलमेर के सबसे बेहतरीन पर्यटक को स्थलों में से एक है। यह झील कई मंदिरों से गिरी है जिसमें कृष्ण मंदिर जो तिलोंन गेट के ऊपर स्थित है उल्लेखनीय है। सर्दियों के मौसम के दौरान यहां प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है और तब इस झील की रौनक देखने लायक होती है।

पटवों की हवेली

जैसलमेर की फोटो की हवेली अपनी खिड़कियों और बालकानियों पर की हुई जटिल नक्काशी, वॉल पेंटिंग सहित शीशे के काम के लिए विश्व विख्यात है एक परिसर में पांच हवेलियों का यह है एक शानदार समूह है जो जैसलमेरी भव्यता की मिसाल पेश करता है हवेली के संग्रहालय में पर्यटकों के लिए पटवा परिवार से संबंधित पत्थर के काम की कलाकृतियां को देखा जा सकता है।

बड़ा बाग जैसलमेर

शाही परिवारों की मकबरों की श्रृंखला के साथ उद्यान युक्त यह परिसर जिसे बड़ा बाग के नाम से जाना जाता है राजस्थान के अतीत का एक महत्वपूर्ण पाना है। यह एक छोटी सी पहाड़ी पर स्थित है जिसमें पहाड़ी के ताल में मकबरे का प्रवेश द्वार है यहां के मकबरे में भूरे रंग की छतरियां बनी हुई है जिसके गुंबद कहीं चौकोर, कहीं गोलाकार और कहीं पिरामिड के आकार के बने हैं।

खाबा किला

खबर का किला कुलधरा गांव के नजदीक जैसलमेर में एक असामान्य और अद्भुत स्थान माना जाता है, इस किले और कुलथरा गांव मैं पालीवाल ब्राह्मण रहा करते थे जिन्होंने अज्ञात कर्म से इसे छोड़ दिया वर्तमान में राजस्थान पर्यटन ने राजस्थान के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में शामिल किया है और प्रतिवर्ष सैकड़ो देसी विदेशी सेनानी यहां राजस्थान की सदियों पुरानी कलाकृतियां को देखने आते हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading