जयपुर के झालाना में नीलगाय को खाना खिलाया:रंगीला ने पीएम की सफारी जैसा वीडियो बनाते हुए नियम तोड़े… नोटिस मिलेगा

मिमिक्री आर्टिस्ट और कॉमेडियन श्याम रंगीला ने पीएम नरेंद्र मोदी की नकल करने के चक्कर में झालाना में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन कर दिया। टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर हाल ही में पीएम ने कर्नाटक के बांदीपुर व मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा किया था। रंगीला ने जयपुर के झालाना जंगल में उन्हीं की तर्ज पर टोपी पहनकर व दूरबीन लेकर वीडियो शूट किया। इस दौरान रंगीला ने नीलगाय को हाथ से खाना खिलाया, जो वन्यजीव सीमा में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन है। जबकि झालाना में इससे जुड़े चेतावनी बोर्ड भी लगे हैं।

झालाना परिसर में वन्यजीवों को भोजन डालना गलत: वन विभाग
वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत वन्यजीवों को खाना खिलाना उनकी हेबिटाट से छेड़छाड़ करना है। ऐसे मामलों में 25 हजार रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है और हमने जुर्माने लगाए भी हैं। झालाना में इन दिनों बंदरों के हाथों में फैल रहे चर्मरोग का कारण भी यही है। – कपिल चंद्रावल, डीसीएफ, झालाना

  • रंगीला ने भास्कर से कहा- हम घूमने नहीं बल्कि वीडियो शूट करने ही झालाना गए थे। वहां मिले कुछ लोगों ने वन्यजीव को खिलाने के लिए कोई चीज दी थी। बात जुर्माने की है तो उन लोगों को कहंूगा कि आधा जुर्माना वे भरें। (फिर हंसने लगे)
  • रेंज अधिकारी जनेश्वर चौधरी बोले- नीलगाय को इस तरह खाना खिलाना एक्ट का उल्लंघन है। नोटिस देंगे, ताकि उनके फॉलोवर और बाकी लोगों को मैसेज जाए।
Spread the love