latest-newsजयपुरराजस्थान

दीपावली से पहले जयपुर को 450 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

दीपावली से पहले जयपुर को 450 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

शोभना शर्मा। राजधानी जयपुर दीपावली से पहले विकास कार्यों की बड़ी सौगात पाने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सांगानेर क्षेत्र में 450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें 320 करोड़ रुपए की नई परियोजनाओं का शिलान्यास और 130 करोड़ रुपए से पूर्ण हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण शामिल है। यह आयोजन जयपुर के सांगानेर क्षेत्र के साथ-साथ शहर के अन्य हिस्सों को भी नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।

मुख्य आकर्षण – एलिवेटेड रोड परियोजना

इन विकास कार्यों का सबसे बड़ा आकर्षण गोपालपुरा बाइपास से त्रिवेणी नगर आरओबी होते हुए गुर्जर की थड़ी तक बनने वाली एलिवेटेड रोड परियोजना है। मुख्यमंत्री इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। इस सड़क के निर्माण से जयपुर के व्यस्त टोंक रोड और जेएलएन मार्ग को सीधे तौर पर श्याम नगर, वैशाली नगर, चित्रकूट और मानसरोवर जैसे बड़े आवासीय क्षेत्रों से जोड़ा जाएगा। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि रिद्धि-सिद्धि और त्रिवेणी पुलिया जैसे ट्रैफिक दबाव वाले इलाकों में जाम की समस्या से भी काफी राहत मिलेगी।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

सांगानेर क्षेत्र और आसपास के जोन में कई महत्वपूर्ण कार्यों की नींव रखी जाएगी। इनमें सांगानेर जोन-2 और 3 में स्वर्ण विहार एसटीपी के अंतर्गत सीवरेज लाइन बिछाने का काम, बंबाला क्षेत्र में सीवरेज कार्य, गोपालपुरा बाइपास से पत्रकार रोड तक वंदेमातरम सड़क का नवीनीकरण, अजमेर रोड से जयसिंहपुरा रोड वाया 200 फीट सेक्टर रोड पर ड्रेन का निर्माण, इस्कॉन रोड पर मीडियन रेलिंग और इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का काम तथा मदरामपुरा कच्ची बस्ती और जेडीए स्कीम में अप्रोच एवं आंतरिक सड़कों का निर्माण प्रमुख हैं।

जिन योजनाओं का होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री द्वारा कई पहले से पूर्ण हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा। इनमें जेडीए जोन-8 और पीआरएन दक्षिण क्षेत्र में सेक्टर और आंतरिक सड़कों का चौड़ाईकरण व नवीनीकरण, न्यू सांगानेर रोड से बाबा पेराडाइज तक 100 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क का निर्माण, गणपतपुरा और अजमेर रोड के पास सीसी व बीटी सड़कों का नवीनीकरण, सांगानेर स्टेडियम से नगर निगम ग्रेटर सांगानेर कार्यालय तक 80 फीट सड़क का नवीनीकरण, बीसलपुर जल आपूर्ति नेटवर्क से जुड़ी रोडकट मरम्मत और विभिन्न स्थानों पर प्रीकास्ट आरसीसी कर्ब स्टोन व इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का कार्य शामिल है।

एक दिन में चार बड़े कार्यक्रम

मुख्यमंत्री का यह दौरा बेहद व्यस्त रहने वाला है। वे एक ही दिन में चार अलग-अलग स्थानों पर विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

  • दोपहर 12 बजे खरबास चौराहा पर विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण, आंगनबाड़ी सामग्री एवं स्कूटी वितरण और एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाना होगा।

  • दोपहर 1 बजे नारायण विहार थाना परिसर में नारायण विहार, पत्रकार कॉलोनी और खोरा बीसल थानों का उद्घाटन किया जाएगा।

  • दोपहर 2 बजे सांगानेर स्टेडियम में 170 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा।

  • दोपहर 3:15 बजे त्रिवेणी पुलिया शनि मंदिर के पास रिद्धि-सिद्धि एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन होगा।

सांगानेर क्षेत्र को मिलेगा बड़ा फायदा

विशेषज्ञों का मानना है कि इन विकास कार्यों के पूरे होने से सांगानेर और आसपास के क्षेत्रों की आधारभूत सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा। बेहतर सड़कें, सीवरेज और जल आपूर्ति नेटवर्क यहां के नागरिकों को राहत देंगे। वहीं एलिवेटेड रोड परियोजना जयपुर के दक्षिण और पश्चिमी हिस्सों को सीधे जोड़कर ट्रैफिक प्रबंधन में अहम भूमिका निभाएगी।

दीपावली से पहले उपहार

राजधानी में हर साल दीपावली से पहले विकास कार्यों की घोषणाएं होती रही हैं। इस बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर क्षेत्र को यह बड़ी सौगात देने का फैसला किया है। स्थानीय निवासियों का मानना है कि इन परियोजनाओं से न केवल यातायात की दिक्कतें कम होंगी बल्कि रोजगार और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading