latest-newsजयपुरराजस्थान

जयपुर के डॉक्टरों ने दूरबीन ऑपरेशन से युवक के पेट से निकालीं 10 किले, 8 सुई, चाबी और नट-बोल्ट!

जयपुर के डॉक्टरों ने दूरबीन ऑपरेशन से युवक के पेट से निकालीं 10 किले, 8 सुई, चाबी और नट-बोल्ट!

मनीषा शर्मा। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने एक अद्भुत ऑपरेशन कर एक युवक के पेट से 10 किले, 8 सुई, 1 चाबी और कई नट-बोल्ट निकालकर उसे नया जीवन दिया है। युवक अब पूरी तरह से स्वस्थ है और घर लौट चुका है।

मामला:

6 मई को अलवर का रहने वाला एक युवक तेज पेट दर्द से जूझते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचा। परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है और उसने लोहे की कीलें, सुई और सिक्के निगल लिए थे। डॉक्टर राजेन्द्र मांडिया, डॉक्टर सुभाष, डॉक्टर इशांत कुमार साहू और डॉक्टर कार्तिक सैनी की टीम ने तुरंत युवक की जांच शुरू की। एक्सरे और सीटी स्कैन से पता चला कि युवक के पेट में भारी मात्रा में लोहे की वस्तुएं जमा हो गई थीं, जो उसकी बड़ी आंतों तक पहुंच गई थीं।

जटिल ऑपरेशन:

यह ऑपरेशन बहुत ही जटिल था क्योंकि युवक के पेट में चीरा लगाने के बजाय डॉक्टरों ने दूरबीन तकनीक का उपयोग करने का फैसला किया। 3 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में डॉक्टरों ने बिना किसी जटिलता के सभी लोहे की वस्तुओं को सफलतापूर्वक निकाल लिया।  ऑपरेशन के बाद युवक को कुछ दिनों के लिए अस्पताल में रखा गया और उसकी पूरी तरह से जांच की गई। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है और घर लौट चुका है। इस अद्भुत ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम की जमकर सराहना की जा रही है। उनकी कुशलता और दूरदर्शिता ने युवक की जान बचा ली। यह मामला मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी प्रकाश डालता है और ऐसे लोगों की देखभाल की आवश्यकता पर बल देता है।

post bottom ad