latest-newsकोटा

कोटा में जेल प्रहरी परीक्षा: 72% से ज्यादा उपस्थिति

कोटा में जेल प्रहरी परीक्षा: 72% से ज्यादा उपस्थिति

मनीषा शर्मा।  कोटा में आयोजित जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की दोनों पारियां शनिवार को पूरी सख्ती और सतर्कता के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गईं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और हर परीक्षार्थी को पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इस दौरान कई अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा जांच के चलते अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। कुछ परीक्षार्थियों को मेटल डिटेक्शन के दौरान शर्ट-पैंट में लगे बटन, हुक और चैन की वजह से कपड़े तक बदलने पड़े।

इस भर्ती परीक्षा में कोटा जिले में दो पारियों में परीक्षा आयोजित की गई। पहली पारी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक चली। पहली पारी में 17832 अभ्यर्थियों में से 12859 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार उपस्थिति 72.11 प्रतिशत रही। वहीं, दूसरी पारी में भी 17832 में से 13184 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस पारी में उपस्थिति दर 73.93 प्रतिशत दर्ज की गई। करीब चार से पांच हजार परीक्षार्थी दोनों पारियों में अनुपस्थित रहे।

पुख्ता सुरक्षा और सख्त जांच


परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को मेटल डिटेक्टर से जांचने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। हर अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन किया गया और आधार कार्ड तथा फोटो की जांच की गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरों से निगरानी और फोटोग्राफर्स के माध्यम से वीडियोग्राफी करवाई गई। सुबह 9:00 बजे परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद आए अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया।

कुछ देर से पहुंचे अभ्यर्थी हुए वंचित


कोटा के उद्योग नगर इलाके के इंदिरा गांधी नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 9:00 बजे के बाद दो अभ्यर्थी 2 से 5 मिनट की देरी से पहुंचे। समय बीत जाने की वजह से दोनों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया।

कड़ी सुरक्षा में परेशानी भी


नयापुरा इलाके के बाग स्थित राजकीय स्कूल परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा इतनी सख्त रही कि पुरुष परीक्षार्थियों को पैंट के हुक और चैन भी निकलवाने पड़े। कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के सामने एक मैकेनिक की दुकान पर हुक और जिप तुड़वाते नजर आए। एक अभ्यर्थी विशाल पांचाल ने बताया कि, “मैंने कई प्रतियोगी परीक्षाएं दी हैं लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि पैंट की चैन और हुक तुड़वाने पड़े।”

महिला परीक्षार्थियों को भी ड्रेस चेंज करने के लिए पास के सुलभ शौचालय में जाना पड़ा। कुछ जगह कर्मचारियों ने उनसे पैसे मांगे। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और शौचालय कर्मचारियों को समझाइश दी।

पेपर रहा आसान, सवाल सामान्य ज्ञान और रीजनिंग से


परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर आसान स्तर का था। प्रश्न पत्र में रीजनिंग, हिंदी, साइंस और सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गए।

परीक्षा केंद्र अधिकारी का बयान


परीक्षा केंद्र अधिकारी अंजू जैन ने बताया कि, “सभी अभ्यर्थियों को निर्देशों के तहत मेटल की कोई भी वस्तु लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। महिलाओं के लिए स्कूल में ही चेंज रूम की व्यवस्था की गई थी। अगर कोई बाहर जाता है और वहां उनसे कोई शुल्क मांगे तो यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है।”  कुल मिलाकर कोटा में जेल प्रहरी परीक्षा कड़ी सुरक्षा और सतर्कता के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। हालांकि सुरक्षा के नाम पर कुछ अभ्यर्थियों को असहज स्थिति का भी सामना करना पड़ा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading