शोभना शर्मा। अब लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि सरकार ने लोन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए यूनिफाइड लैंडिंग प्लेटफॉर्म (ULI) पेश करने का निर्णय लिया है। यह प्लेटफॉर्म UPI की तरह काम करेगा और लोन लेने के प्रोसेस को आसान बना देगा।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से पर्सनल, होम, कार लोन और अन्य क्रेडिट सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। ULI प्लेटफॉर्म पर सरकार का सीधा नियंत्रण होगा, जिससे लोन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
ULI लोन प्रोसेसिंग को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे समय और पेपर वर्क की बचत होगी। यह प्लेटफॉर्म विभिन्न सरकारी और निजी डेटाबेस जैसे AADHAAR, ई-KYC, और राज्य सरकार के लैंड रिकॉर्ड्स से डेटा कलेक्ट कर काम करेगा।
यह कदम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की सफलता के बाद उठाया गया है, जो 2016 में लॉन्च हुआ था और जिसने भारत में डिजिटल पेमेंट को नया आयाम दिया है। अब, ULI से लोन लेना भी उतना ही सरल और सुरक्षित होगा जितना कि UPI के जरिए पेमेंट करना।