मनीषा शर्मा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और अजमेर में प्रस्तावित आई.टी. पार्क को शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया। मंत्री वैष्णव ने पार्क के जल्द शुरू होने का आश्वासन दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि वर्तमान में आई.टी. क्षेत्र में प्रशिक्षण, स्टार्टअप, और रोजगार के लिए अजमेर के युवाओं को जयपुर या अन्य बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता है। जबकि अजमेर जिले में तकनीकी विकास के लिए अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार ने इस आवश्यकता को समझते हुए बजट 2024 में अजमेर में आई.टी. पार्क की स्थापना की घोषणा की थी। इसके लिए अजमेर विकास प्राधिकरण ने माकड़वाली गांव में भूमि का आवंटन भी कर दिया है।
देवनानी ने कहा कि आई.टी. पार्क की स्थापना से न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों के तकनीकी विशेषज्ञ भी अजमेर आ सकेंगे। यह परियोजना अजमेर की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में एक मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि आई.टी. क्षेत्र की प्रमुख संस्थाओं को अजमेर में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने हेतु केंद्र सरकार से हर संभव सहायता दी जाए। इस पहल से बजट घोषणा की शीघ्र क्रियान्विति संभव हो सकेगी और अजमेर की नई पहचान बनेगी।