latest-newsदेशस्पोर्ट्स

IPL 2025: अजिंक्य रहाणे की धमाकेदार वापसी

IPL 2025: अजिंक्य रहाणे की धमाकेदार वापसी

शोभना शर्मा।   इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज बेहद धमाकेदार तरीके से हुआ है। पहले ही मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए RCB के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

आरसीबी के खिलाफ रहाणे का आतिशी खेल

इस मैच में RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुरुआत में यह फैसला सही साबित होता दिखा, जब जोश हेजलवुड ने पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक को आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए RCB के गेंदबाजों को जमकर धोया।

आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे रहाणे

अजिंक्य रहाणे को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। लेकिन बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीद लिया। यह खरीदारी दूसरे राउंड में हुई जब फ्रेंचाइजी को अनसोल्ड खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिला। इसी मौके ने अजिंक्य रहाणे के करियर को फिर से एक नई दिशा दी।

केकेआर की कप्तानी का जिम्मा

अजिंक्य रहाणे को KKR का कप्तान बनाया गया और वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई। यह वही KKR की टीम है जिसने पिछले साल IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था। कप्तान के तौर पर रहाणे की यह शुरुआत बेहद प्रभावशाली रही।

विराट कोहली की कप्तानी में टीम से हुए थे बाहर

अजिंक्य रहाणे का टी20 करियर एक समय मुश्किल में था। वह आखिरी बार अगस्त 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 मैच खेले थे। इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में रहाणे को भारतीय टी20 टीम से बाहर कर दिया गया।

रहाणे की जोरदार वापसी

अब IPL 2025 में रहाणे ने खुद को साबित कर दिया है। उनकी आक्रामक पारी ने न केवल उनकी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया बल्कि यह भी दिखा दिया कि वह अभी भी बड़े मुकाबलों में कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading