शोभना शर्मा। भारत जैसे विशाल और तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार में नंबर-1 बनना किसी भी ब्रांड के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। साल 2025 में यह कारनामा अमेरिकी टेक दिग्गज Apple ने कर दिखाया है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन का खिताब हासिल कर लिया है। सिर्फ 11 महीनों में iPhone 16 की रिकॉर्ड 65 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जो अब तक का एक ऐतिहासिक आंकड़ा माना जा रहा है।
यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि भारत में हर साल सैकड़ों नए स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च होते हैं और कीमत को लेकर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रहती है। इसके बावजूद iPhone 16 ने न केवल प्रीमियम सेगमेंट, बल्कि पूरे स्मार्टफोन बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना ली।
Vivo जैसे किफायती ब्रांड्स को भी छोड़ा पीछे
रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 ने चीन की Vivo कंपनी के लोकप्रिय मॉडल Vivo Y29 5G को भी बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया। Vivo Y29 5G की 11 महीनों में करीब 47 लाख यूनिट्स बिकीं, जबकि iPhone 16 ने 65 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा छू लिया। Apple का पिछला मॉडल iPhone 15 भी टॉप-5 स्मार्टफोन्स की सूची में शामिल रहा, जिसकी लगभग 33 लाख यूनिट्स बिकीं।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि Vivo Y29 5G की कीमत करीब 14 हजार रुपये के आसपास है, जबकि iPhone 16 और iPhone 15 की शुरुआती कीमतें 47 हजार रुपये से ज्यादा हैं। इसके बावजूद iPhone 16 की ज्यादा बिक्री यह दिखाती है कि भारतीय ग्राहकों की प्राथमिकताएं तेजी से बदल रही हैं और अब वे सस्ते फोन से आगे बढ़कर प्रीमियम अनुभव को महत्व देने लगे हैं।
iPhone 16 की सफलता के पीछे क्या हैं कारण
काउंटरप्वाइंट रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 16 की सफलता केवल ब्रांड वैल्यू का नतीजा नहीं है, बल्कि Apple की रणनीतिक प्लानिंग और भारतीय बाजार को समझने की क्षमता का परिणाम है। Apple ने भारत में नो-कॉस्ट EMI, बैंक कैशबैक और आकर्षक एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए iPhone को ज्यादा लोगों की पहुंच में ला दिया।
इसके अलावा Apple ने भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन को भी काफी मजबूत किया है। स्थानीय उत्पादन बढ़ने से सप्लाई चेन बेहतर हुई और डिवाइस की उपलब्धता में कोई कमी नहीं रही। यही वजह है कि iPhone 16 लॉन्च के बाद लगातार बाजार में उपलब्ध रहा और मांग पूरी होती रही।
भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती मांग
iPhone 16 की रिकॉर्ड बिक्री इस बात का संकेत है कि भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन प्रीमियम स्मार्टफोन बिक्री में करीब 70 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। Apple के रिटेल नेटवर्क के विस्तार ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है। फिलहाल भारत में Apple के पांच ऑफिशियल स्टोर्स काम कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों का भरोसा और अनुभव दोनों बेहतर हुए हैं। आज का भारतीय उपभोक्ता सिर्फ फीचर्स नहीं, बल्कि ब्रांड भरोसा, सॉफ्टवेयर अपडेट्स, सिक्योरिटी और लॉन्ग टर्म वैल्यू को भी प्राथमिकता दे रहा है। iPhone 16 इन सभी कसौटियों पर खरा उतरता नजर आया।
भारत बन रहा है Apple का नया मैन्युफैक्चरिंग हब
Apple धीरे-धीरे चीन पर अपनी निर्भरता कम कर रहा है और भारत को एक बड़े प्रोडक्शन हब के रूप में विकसित कर रहा है। नवंबर 2025 में Apple ने भारत से 2 अरब डॉलर के iPhone एक्सपोर्ट किए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने भारत में करीब 9 अरब डॉलर की घरेलू बिक्री दर्ज की।
रिपोर्ट के अनुसार अब हर पांच में से एक iPhone भारत में असेंबल या पूरी तरह से निर्मित किया जा रहा है। Apple की ग्लोबल प्रोडक्शन वैल्यू में भारत की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। पहली बार भारत में iPhone के Pro और Pro Max मॉडल का भी उत्पादन शुरू किया गया, जो देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
अमेरिका अब भी सबसे बड़ा बाजार
हालांकि भारत Apple के लिए तेजी से उभरता हुआ बाजार बन रहा है, लेकिन अमेरिका अब भी कंपनी का सबसे बड़ा रेवेन्यू सोर्स है। Apple की फाइलिंग के अनुसार वित्त वर्ष 2025 में अमेरिका से कंपनी को 178.4 अरब डॉलर का रेवेन्यू मिला, जो उसकी कुल वैश्विक कमाई का करीब 43 प्रतिशत हिस्सा है। इसके बावजूद iPhone शिपमेंट में भारत में बने फोन्स की संख्या लगातार बढ़ रही है।
सिर्फ आंकड़े नहीं, बदलती सोच का संकेत
भारत में iPhone 16 का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बनना सिर्फ एक बिक्री रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि यह भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती सोच और प्राथमिकताओं को दर्शाता है। आसान फाइनेंशियल स्कीम्स, स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग, बेहतर उपलब्धता और मजबूत ब्रांड वैल्यू के चलते Apple अब सिर्फ एक विदेशी लग्जरी ब्रांड नहीं रहा, बल्कि भारत के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल हो चुका है।


