शोभना शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2023 के अन्तर्गत RAS और अन्य परीक्षाओं के इंटरव्यू 5 मई से प्रारंभ हो रहे हैं। यह साक्षात्कार 16 मई तक जारी रहेंगे। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसके साथ-साथ सहायक आचार्य परीक्षा और विधि रचनाकार परीक्षा से जुड़ी भर्तियों के इंटरव्यू की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं।
सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा) परीक्षा-2023 के तहत ड्राइंग एंड पेंटिंग विषय के साक्षात्कार 5 से 19 मई तक, स्कल्पचर विषय का इंटरव्यू 6 मई को और फिलॉसफी विषय के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 27 एवं 28 मई को आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विधि रचनाकार परीक्षा-2024 के लिए 7 और 8 मई को साक्षात्कार निर्धारित किए गए हैं।
साक्षात्कार के लिए अनिवार्य दस्तावेज
RPSC ने इंटरव्यू में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लाने होंगे:
विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां
नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र
सभी शैक्षणिक और अनुभव से संबंधित मूल प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित फोटो प्रतियां
जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र पहले से जमा नहीं कराया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय प्रस्तुत कर सकते हैं।
दलालों और अनुचित साधनों से दूर रहें
आयोग ने अभ्यर्थियों को दलालों और मध्यस्थों से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अनुचित साधनों की जानकारी RPSC के कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 और 2635255 पर दी जा सकती है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2022 के तहत अगर कोई अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करता है, तो उसे आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और संपत्ति जब्ती जैसे कठोर दंड भुगतने पड़ सकते हैं।