latest-news

बीसलपुर बांध में पानी की आवक घटी, चार गेटों से हो रही निकासी

बीसलपुर बांध में पानी की आवक घटी, चार गेटों से हो रही निकासी

शोभना शर्मा। राजस्थान के सबसे बड़े बांधों में से एक, बीसलपुर बांध में पानी की आवक में कमी आई है। रविवार को बांध के 2 गेट बंद कर दिए गए हैं और अब चार गेटों से प्रति सेकंड 12 हजार 20 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।

पानी की आवक और गेटों की स्थिति

त्रिवेणी के पास पानी का गेज 3.40 मीटर पर स्थिर है। मानसून के थमने के बाद राज्य में बारिश की संभावना कम हो गई है, जिसके चलते आने वाले दिनों में पानी की आवक और घटने की उम्मीद है। अगर अगले तीन-चार दिनों में बारिश नहीं होती है, तो बांध के बचे हुए चार गेटों को भी बंद कर दिया जाएगा।

बांध के जलस्तर की स्थिति

बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर तक बनाए रखा जा रहा है। वर्तमान में त्रिवेणी से 1201 क्यूसेक और अन्य स्रोतों से 10,819 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड बांध में आ रहा है।

5 साल बाद छलका बीसलपुर बांध

5 साल बाद, 6 सितंबर को बीसलपुर बांध अपने अधिकतम भराव स्तर तक पहुँच गया था। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने विधिवत पूजा-अर्चना कर बांध के दो गेट खोले थे। इसके बाद, पानी की आवक बढ़ने पर और दो बार गेटों को खोलना पड़ा, जिससे रविवार तक कुल छह गेटों से पानी की निकासी की जा रही थी।

भविष्य की संभावना

रविवार को पानी की आवक कम होने के चलते दो गेटों को बंद कर दिया गया। फिलहाल चार गेट आधे-आधे मीटर तक खुले हुए हैं, जिससे बनास नदी में प्रति सेकंड 12 हजार 20 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जैसे-जैसे बांध में पानी की आवक और घटेगी, शेष गेटों को भी बंद कर दिया जाएगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading