शोभना शर्मा। गुरुवार को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के भीषण विमान हादसे का असर अब देश के अन्य उड़ानों पर भी दिखने लगा है। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-9052, जो दीव से अहमदाबाद होते हुए जयपुर आने वाली थी, उसे सीधे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया।
इस उड़ान में सवार यात्रियों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग शामिल थे, जिनका गंतव्य अहमदाबाद था। अब एयरलाइन और स्थानीय प्रशासन की ओर से उन्हें वैकल्पिक साधनों से अहमदाबाद पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
क्यों बदला गया फ्लाइट का रूट?
गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 क्रैश हो गई थी। इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, और एकमात्र यात्री जिंदा बचा। हादसे के बाद एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, शाम 4:15 बजे तक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों का संचालन बंद था। इसी कारण इंडिगो की फ्लाइट 6E-9052, जो दोपहर 3 बजे दीव से उड़ान भरती है और सामान्यतः 4:15 बजे अहमदाबाद पहुंचती है, उसे अहमदाबाद के बजाय सीधे जयपुर भेज दिया गया।
यात्रियों को हो रही असुविधा
इस अचानक बदलाव के चलते कई यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। फ्लाइट में सवार अनेक यात्री, जिनका अंतिम गंतव्य केवल अहमदाबाद था, उन्हें जयपुर में उतार दिया गया।
अब एयरलाइन की ओर से इन यात्रियों को बस, टैक्सी या वैकल्पिक फ्लाइट्स के जरिए अहमदाबाद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इस प्रक्रिया में समय लगने के कारण यात्रियों की यात्रा अवधि और मानसिक तनाव दोनों में वृद्धि हुई है।
एयरपोर्ट पर सावधानी और अतिरिक्त सुरक्षा
अहमदाबाद विमान हादसे का असर सिर्फ एक शहर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका प्रभाव अब देशभर की हवाई सेवाओं पर भी दिख रहा है। इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइन को भी अपने फ्लाइट रूट में अचानक बदलाव करना पड़ा, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।


