स्पोर्ट्सlatest-newsदेश

एशिया कप T20 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव कप्तान

एशिया कप T20 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव कप्तान

मनीषा शर्मा।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप T20 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा की। इस बार चयन में कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए, जिनमें सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी को लेकर रहा। T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।

भारत इस साल एशिया कप T20 का मेजबान है, लेकिन पाकिस्तान के भारत में खेलने से इनकार के बाद टूर्नामेंट को UAE में शिफ्ट किया गया है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेजबान UAE से होगा। क्रिकेट फैंस की नजरें खासकर भारत-पाकिस्तान की संभावित भिड़ंत पर टिकी हुई हैं, क्योंकि इस बार दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले होने की संभावना जताई जा रही है।

शुभमन गिल बने उपकप्तान

टीम घोषणा में सबसे बड़ा सरप्राइज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने का रहा। हाल ही में गिल को भारतीय टेस्ट टीम का स्थायी कप्तान नियुक्त किया गया था, और अब उन्हें T20 टीम में भी नेतृत्व की भूमिका दी गई है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि गिल को T20 टीम से बाहर रखा जा सकता है, क्योंकि उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह नहीं मिली थी। लेकिन IPL 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन ने तस्वीर बदल दी। गिल ने इस सीजन में 650 रन बनाए थे। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 754 रन बनाकर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया।

बुमराह की शानदार वापसी

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी ने टीम को मजबूती दी है। बुमराह ने आखिरी बार T20 इंटरनेशनल 2024 में वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था। चोटों के कारण वे लंबे समय तक टीम से बाहर रहे, लेकिन अब वे पूरी तरह फिट होकर वापसी कर रहे हैं। उनकी मौजूदगी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को संतुलन देगी और खासकर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम को बढ़त दिलाने में अहम साबित हो सकती है।

सिराज और वाशिंगटन सुंदर बाहर

चयन में कुछ नामों को लेकर निराशा भी रही। मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह नहीं मिली है। दोनों ही खिलाड़ियों से उम्मीद की जा रही थी कि वे स्क्वॉड का हिस्सा होंगे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर की वापसी की भी चर्चा थी, लेकिन उन्हें भी बाहर रखा गया है। वहीं, यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर को रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है।

भारत-पाकिस्तान भिड़ंत की तैयारी

एशिया कप में सबसे ज्यादा चर्चा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले संभावित मुकाबलों की हो रही है। टूर्नामेंट के शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। अगर दोनों टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचती हैं, तो 21 सितंबर को एक और मुकाबला होगा। वहीं, अगर दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाती हैं, तो 28 सितंबर को तीसरी बार भिड़ंत हो सकती है।

भारत का ग्रुप और मैच शेड्यूल

भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, UAE और ओमान भी शामिल हैं। भारत अपने ग्रुप मुकाबले 10 सितंबर को UAE, 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा। वहीं, ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें शामिल हैं। सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी।

भारत का एशिया कप इतिहास

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और अब तक 16 बार इसका आयोजन हो चुका है। भारत ने इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 8 बार अपने नाम किया है। इसके बाद श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है। भारत के लिए यह टूर्नामेंट न सिर्फ अपनी लय पाने का मौका है, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिष्ठा की लड़ाई भी साबित होगा।

पाकिस्तान से खेलने का विरोध

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान से खेलने को लेकर विरोध की आवाजें भी उठ रही हैं। कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया है। यहां तक कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया था। वहीं, पाकिस्तान ने भी बिहार के राजगीर में हो रहे हॉकी एशिया कप से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच को लेकर राजनीतिक और भावनात्मक माहौल और भी संवेदनशील हो गया है।

भारतीय महिला टीम का ऐलान

पुरुष टीम के ऐलान के साथ ही महिला क्रिकेट टीम की घोषणा भी की गई है। नीतू डेविड की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी ने भारत में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होगा और भारत का पहला मुकाबला बेंगलुरु में श्रीलंका से होगा। हरमनप्रीत कौर को कप्तान और स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष और स्नेह राणा जैसी अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading