latest-newsस्पोर्ट्स

सिडनी वनडे में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, कोहली-रोहित ने रचे इतिहास

सिडनी वनडे में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, कोहली-रोहित ने रचे इतिहास

मनीषा शर्मा।   ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भले ही टीम इंडिया सीरीज हार गई, लेकिन इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने दमदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में रोहित ने इंटरनेशनल करियर का 50वां शतक लगाया, जबकि विराट कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट (ODI + T20I) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड बने, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

रोहित शर्मा का 50वां इंटरनेशनल शतक

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी वनडे में 121 रन की शानदार पारी खेली। यह उनका वनडे करियर का 33वां और कुल इंटरनेशनल करियर का 50वां शतक था। वे टेस्ट में 12 और टी20 में 5 शतक पहले ही लगा चुके हैं। इसके साथ ही वे दुनिया के केवल दसवें खिलाड़ी बने, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक लगाए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (49 शतक) को पीछे छोड़ा। उनकी इस पारी ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

विराट कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट के किंग बने

विराट कोहली ने एक बार फिर अपने क्लासिक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए। इस पारी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया। सचिन तेंदुलकर ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 18,436 रन बनाए थे, जबकि विराट के अब 18,443 रन हो गए हैं। साथ ही उन्होंने वनडे रन चेज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (70 बार) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था (69 बार)।

कोहली बने वनडे के दूसरे टॉप रन स्कोरर

इस मैच में बनाए गए 74 रनों के साथ विराट कोहली ने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

  • कोहली: 305 मैच, 14,255 रन

  • संगकारा: 404 मैच, 14,234 रन

  • सचिन तेंदुलकर: 463 मैच, 18,426 रन

रोहित-कोहली की रिकॉर्ड साझेदारी

दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने सिडनी में 168 रन की साझेदारी की। यह वनडे में उनके बीच 12वीं बार 150 से अधिक रनों की पार्टनरशिप रही। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी की बराबरी की। रोहित और कोहली ने 2106 दिन बाद वनडे में 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की। यह उनके बीच 19वीं सेंचुरी पार्टनरशिप रही।

रोहित बने सबसे उम्रदराज भारतीय प्लेयर ऑफ द सीरीज विजेता

रोहित शर्मा को सिडनी वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच और पूरी सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। 38 साल और 178 दिन की उम्र में वे वनडे में यह अवॉर्ड जीतने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 37 साल 194 दिन की उम्र में यह खिताब अपने नाम किया था।

विराट और रोहित के 2500+ रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2500 रन पूरे कर लिए।

  • रोहित शर्मा: 2609 रन

  • विराट कोहली: 2525 रन
    सचिन तेंदुलकर 3077 रनों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं।

रोहित शर्मा के 349 वनडे सिक्स, अफरीदी के रिकॉर्ड के करीब

रोहित शर्मा ने इस मैच में 3 छक्के लगाए, जिससे उनके वनडे करियर में कुल 349 छक्के हो गए। अब वे शाहिद अफरीदी (351 सिक्स) से मात्र दो छक्के पीछे हैं। रोहित जल्द ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।

SENA देशों में 14वां शतक, नया रिकॉर्ड

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में अपना छठा वनडे शतक लगाया। वे अब ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में 14वां शतक लगाया — इस मामले में भी वे शीर्ष पर हैं।

विराट कोहली बने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी

तीसरे वनडे में 2 कैच पकड़कर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा कैच (38) पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इंग्लैंड के इयान बॉथम (36 कैच) को पीछे छोड़ा।

शुभमन गिल का अनचाहा रिकॉर्ड

युवा कप्तान शुभमन गिल सीरीज के तीनों मैचों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके। तीसरे वनडे में उन्होंने 24 रन बनाए और 14.33 की औसत से सीरीज खत्म की। यह किसी भारतीय कप्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे खराब वनडे औसत है। इससे पहले 2016 में एमएस धोनी का औसत 17.20 रहा था।

सिराज ने हेड को 8वीं बार आउट किया

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ट्रैविस हेड को 8वीं बार आउट किया। इस मामले में उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बराबरी की, जिन्होंने हेड को 8 बार पवेलियन भेजा था।

एक साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय बने विराट और रोहित

सिडनी वनडे के साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 391वां मैच खेला। इस तरह उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी की बराबरी की, जिन्होंने साथ में इतने ही मैच खेले थे। अगले वनडे में वे यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

नतीजा भले भारत के खिलाफ, पर रिकॉर्ड्स भारत के नाम

टीम इंडिया भले सीरीज हार गई हो, लेकिन यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारों – विराट कोहली और रोहित शर्मा – के नाम रहा। जहां एक तरफ रोहित ने 50वां शतक और नए उम्रदराज़ रिकॉर्ड बनाए, वहीं कोहली ने रन बनाने के मामले में इतिहास पलट दिया।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading