latest-newsदेशस्पोर्ट्स

भारत को जिम्बाब्वे से टी-20 सीरीज के पहले मैच में 13 रन से हार

भारत को जिम्बाब्वे से टी-20 सीरीज के पहले मैच में 13 रन से हार

मनीषा शर्मा। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के एक हफ्ते बाद भारत को जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 13 रन से टीम इंडिया को हराया।

हरारे में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम 116 रन का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही। यह टी-20 इतिहास में भारतीय टीम के खिलाफ डिफेंड किया गया सबसे छोटा स्कोर है। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा और तेंदाई चतारा ने 3-3 विकेट लिए।

शनिवार को भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए। विकेटकीपर क्लाइव मदांडे ने नाबाद 29 रन बनाए और तेंदाई चतारा के साथ 10वें विकेट के लिए 25 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर ने 27 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी आउट हो गए। आवेश खान ने 16 रन का योगदान दिया, लेकिन बाकी 8 बल्लेबाज 7 से ज्यादा रन नहीं बना सके।

इस टीम में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं था।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading