नई दिल्ली: ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कुछ घटक दलों के राजग में शामिल होने के बावजूद, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ( Sachin Pilot )ने रविवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन मजबूत बना हुआ है और ममता बनर्जी अभी भी इस गठबंधन का हिस्सा हैं।
पायलट ने कहा, “हां, कुछ लोगों ने हमारा गठबंधन छोड़ दिया है, लेकिन मोटे तौर पर गठबंधन बरकरार है और बहुत जल्द हम सीट के बंटवारे और गठबंधन के भविष्य के खाके की घोषणा करेंगे।”
उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए “कड़ी चुनौती” पेश करेगा। उन्होंने कहा कि अंकगणितीय गणना से पता चलता है कि 2019 के चुनावों में ‘इंडिया’ का मत प्रतिशत 60 प्रतिशत से अधिक और राजग का लगभग 35 प्रतिशत था।
पायलट ने कहा कि भाजपा ‘इंडिया’ गठबंधन को एकजुट नहीं होने देना चाहती है और इसलिए वह केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल, दुष्प्रचार और दबाव बनाने जैसे तरीकों का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह कोशिश बेकार रहेगी।