शोभना शर्मा । राजस्थान सरकार द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पूरे प्रदेश में आयोजित किए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविरों की श्रृंखला में शुक्रवार को कोटा जिले की देवली खुर्द ग्राम पंचायत में विशेष शिविर आयोजित हुआ। यह शिविर देवली खुर्द और धरनावद पंचायतों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने स्वयं उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर समाधान के निर्देश दिए। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए। इस दौरान कई जनहित से जुड़ी शिकायतें सामने आईं, जिनमें एक मामला विद्युत विभाग के अधिकारी से संबंधित गंभीर आरोपों का था।
नट समाज की महिला ने लगाया अवैध वसूली का आरोप
देवली खुर्द निवासी नट समाज की कमला बाई पत्नी जगदीश और पिंकी ने मंत्री के सामने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) संतोष कुमार पुत्र चुन्नी लाल ने उनसे दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी। महिलाओं का कहना था कि संतोष उनके घर आया और कहा कि “प्रधानमंत्री आवास योजना में तुम्हारा मकान स्वीकृत हो गया है, दो हजार रुपये दो, तुम्हारी किस्त जल्द डाल दूंगा।” कमला बाई ने जब यह सवाल किया कि “क्या तुम ग्राम सचिव हो?” तो कथित अधिकारी ने जवाब दिया कि वह सचिव से ऊपर का अधिकारी है और जल्द ही मकान की किस्त दिलवा देगा। महिला ने बताया कि उसने मना करते हुए कहा कि वह गरीब मजदूर है और इतने पैसे नहीं दे सकती। इस पर संतोष ने कहा कि “आंटी जी, मैं ज्यादा नहीं ले रहा हूं, सिर्फ दो हजार ही मांग रहा हूं।”
मंत्री के सामने महिला ने पेश किए सबूत
मौके पर मौजूद मंत्री मदन दिलावर के समक्ष जब यह मामला रखा गया तो आरोपित कनिष्ठ अभियंता संतोष कुमार ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि “मैं इन महिलाओं से कभी नहीं मिला और झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।” इस पर उपस्थित अन्य ग्रामीण महिलाओं ने भी कमला बाई का समर्थन किया और कहा कि अभियंता झूठ बोल रहा है। कमला बाई ने अपने बच्चों की कसम खाते हुए दोबारा आरोप दोहराए और मंत्री से कार्रवाई की मांग की। महिला ने मंत्री को अपना राशन कार्ड दिखाया, जिसमें आरोपी अभियंता द्वारा की गई एंट्री का सबूत मौजूद था।
मंत्री ने मौके पर दिए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री मदन दिलावर ने तुरंत बिजली विभाग का रजिस्टर मंगवाया और उसमें अभियंता की लिखावट से राशन कार्ड पर दर्ज एंट्री का मिलान कराया। समान लिखावट की पुष्टि होने पर मंत्री ने रामगंजमंडी थानाधिकारी मनोज सिकरवार को मौके पर बुलाया और तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और ग्रामीणों से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गांव में विकास कार्यों के लिए घोषणाएं भी कीं
ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान मंत्री ने ग्रामीणों की विकास संबंधी मांगों पर भी घोषणाएं कीं। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवली खुर्द में इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 10 लाख रुपये अपने विधायक कोष से स्वीकृत किए। यह कार्य विद्यालय परिसर और आस-पास के मार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए किया जाएगा। इसी तरह, मंत्री ने कोटा जिले की रामगंजमंडी तहसील के बिशन्या खेड़ी गांव में माताजी मंदिर से लेकर सरकारी स्कूल तक की सड़क पर इंटरलॉकिंग निर्माण के लिए 6 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता में है और जनता की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
ग्रामीणों ने की मंत्री की सराहना
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने मंत्री मदन दिलावर की सक्रियता और तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि मंत्री ने न केवल उनकी शिकायतें सुनीं, बल्कि मौके पर ही कई समस्याओं का निवारण कराया। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि सेवा पखवाड़े के दौरान इस तरह के शिविर आगे भी होते रहें, ताकि गांवों की समस्याओं का समाधान प्रशासनिक स्तर पर तत्काल हो सके।


