latest-newsचित्तौड़गढ़देशराजनीतिराजस्थान

चित्तौड़गढ़ में BJP नेता रमेश ईनाणी पर दिनदहाड़े फायरिंग, पीठ आर-पार हुई गोली

चित्तौड़गढ़ में BJP नेता रमेश ईनाणी पर दिनदहाड़े फायरिंग, पीठ आर-पार हुई गोली

मनीषा शर्मा। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व नगर मंत्री रमेश ईनाणी पर बाइक सवार अज्ञात हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में रमेश ईनाणी की पीठ और पैर में गोली लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक गोली उनकी पीठ में लगकर आर-पार निकल गई।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिटी पेट्रोल पंप के पास हुई। गोली लगने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ईनाणी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया। फिलहाल उनका इलाज उदयपुर में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बाइक सवार बदमाश ने किए दो फायर

पुलिस के अनुसार, हमले के वक्त रमेश ईनाणी अपनी स्कूटी पर किसी निजी काम से जा रहे थे। तभी हेलमेट पहने एक अज्ञात युवक ने बाइक पर उनका पीछा किया। सिटी पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही हमलावर ने स्कूटी को ओवरटेक किया और दो राउंड फायरिंग कर दी।

पहली गोली ईनाणी की पीठ में लगी, जो आर-पार निकल गई, जबकि दूसरी गोली उनके पैर में जा धंसी। गोली लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद हमलावर बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गया।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पूरी वारदात पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें हेलमेट पहने हमलावर फायरिंग कर तेजी से भागता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने वीडियो फुटेज को जब्त कर लिया है और तकनीकी विश्लेषण के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि हमलावर की बाइक का नंबर प्लेट धुंधला दिख रहा है, लेकिन पुलिस की तकनीकी टीम इसकी पहचान के प्रयास में जुटी है।

पुलिस ने शुरू की गहन जांच

चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और इलाके की घेराबंदी कर दी गई। उन्होंने कहा कि हमले के पीछे का मकसद फिलहाल स्पष्ट नहीं है। यह पुरानी रंजिश, व्यवसायिक विवाद, या राजनीतिक कारण में से कुछ भी हो सकता है। सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।

एसपी त्रिपाठी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन डेटा के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

राजनीतिक हलचल तेज

हमले की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायल नेता का हालचाल जाना। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता है। आक्या ने पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने और सख्त कार्रवाई की मांग की।

ईनाणी का राजनीतिक और सामाजिक परिचय

रमेश ईनाणी 2019 से 2022 तक BJP नगर मंत्री रहे हैं। वे लंबे समय से पार्टी संगठन में सक्रिय हैं और चित्तौड़गढ़ शहर में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। राजनीति के साथ वे कूरियर व्यवसाय से भी जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि उनका किसी स्थानीय कारोबारी से पुराना विवाद चल रहा था, हालांकि पुलिस अभी हर एंगल से जांच कर रही है।

इलाके में तनाव, पुलिस अलर्ट

हमले के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी कर दी है और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। फायरिंग की यह घटना राज्य में बढ़ते अपराधों पर भी सवाल खड़े कर रही है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading