अजमेर में कांग्रेस की कद्दावर महिला नेता पर पहली बार मुकदमा हुआ दर्ज, बीडीओ विजय सिंह चौहान ने करवाया था राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज, पूर्व में नसीम अख्तर कई बार कर चुकी है बीडीओ की शिकायत, नसीम अख्तर ने कहा बीडीओ को मोहरा बनाकर कांग्रेस के नेता कर रहे है मेरे खिलाफ़ कार्य, लेकिन कांग्रेस में मेरी जड़े मजबूत जिसे हिला पाना संभव नही
अजमेर में नसीम अख़्तर के समर्थन में उतरे पंचायत समिति सदस्य, रूपनगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष जीवनराम भाकर ने अजमेर कांग्रेस में फूट डालने का लगाया आरोप, पंचायत समिति सदस्यों और अजमेर ग्रामीण के पदाधिकारियों ने निष्पक्ष जांच की मांग की
अजमेर कांग्रेस में दो नेताओं की लड़ाई खुलकर आई सामने, पूर्व विधायक गोपाल बाहेती ने सीएम गहलोत को भेजी थी शिकायत, उसके बाद पूर्व मंत्री नसीम अख्तर के खिलाफ केस हुआ दर्ज, अजमेर में गांधी दर्शन सम्मेलन के बाहर हंगामा करने का लगा है आरोप, अहिंसावादी कार्यक्रम में हिंसा पहुंचाने का किया कार्य, पूर्व विधायक गोपाल बाहेती बोले सरकारी कार्यक्रम में सरकारी आधिकारी को धमकाना गलत, हंगामे के चलते आयोजकों को निरस्त करना पड़ा था सम्मेलन