मनीषा शर्मा , अजमेर। अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर 3 साल तक रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ अलग-अलग जगहों पर फिजिकल रिलेशन बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी।
पीड़िता ने अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई को शिकायत देकर अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला ने एक युवक से उसकी जान पहचान करवाई थी। आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया और तीन साल तक उसका यौन शोषण किया। कुछ समय बाद आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया और दो महीने पहले किसी अन्य युवती से सगाई कर ली।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने आरोपी से शादी के लिए कहा तो उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।