मनीषा शर्मा। राजस्थान में प्रक्रियाधीन भर्ती परीक्षाओं को समयबद्ध और त्वरित रूप से निर्धारित करने के उद्देश्य से 9 जुलाई 2024 को प्रमुख शासन सचिव (कार्मिक विभाग) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव भी भाग लेंगे।
आयोग सचिव ने बताया कि बैठक में आगामी वर्ष में आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तिथियों, परीक्षार्थियों, अन्य हितधारकों और अन्य भर्ती संस्थाओं की परीक्षाओं की क्लेशिंग पर विचार किया जाएगा। इसका उद्देश्य परीक्षाओं को यथासंभव शीघ्र करवाने के संबंध में निर्णय लेना है।