latest-newsजोधपुरराजस्थान

जोधपुर मंडल की दो ट्रेनों पर असर: चूरू-सादुलपुर रेलखंड पर सबवे कार्य से 16 ट्रिप रद्द

जोधपुर मंडल की दो ट्रेनों पर असर: चूरू-सादुलपुर रेलखंड पर सबवे कार्य से 16 ट्रिप रद्द

मनीषा शर्मा।  उत्तर-पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने जोधपुर मंडल से संचालित दो प्रमुख ट्रेनों के संचालन में बदलाव की घोषणा की है। चूरू-सादुलपुर रेलखंड पर चल रहे सबवे निर्माण कार्य के चलते जहां जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस की कुल 16 ट्रिप आंशिक रूप से रद्द रहेंगी, वहीं त्योहारी सीजन के लिए शुरू की गई जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन इस हफ्ते अपना अंतिम फेरा पूरा करेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति की पुष्टि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन के माध्यम से अवश्य कर लें।

चूरू-सादुलपुर रेलखंड पर सबवे निर्माण का असर

उत्तर-पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि चूरू-सादुलपुर रेलखंड पर असलू, सिरसाला और दूधवाखारा स्टेशन यार्ड में सबवे निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह कार्य रेलवे सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। निर्माण के दौरान आवश्यक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किए गए हैं। इस अवधि में ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है ताकि निर्माण कार्य बिना बाधा और समय पर पूरा हो सके।

जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस की 16 ट्रिप आंशिक रूप से रद्द

रेल प्रशासन के अनुसार, ट्रेन संख्या 14891 जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस की 16 ट्रिप्स चूरू से हिसार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। यह रद्दीकरण 17 नवंबर से 24 नवंबर और 3 दिसंबर से 10 दिसंबर तक लागू रहेगा। इसी तरह, ट्रेन संख्या 14892 हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस की भी 16 ट्रिप्स हिसार से चूरू के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। यह परिवर्तन 18 नवंबर से 25 नवंबर और 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक लागू रहेगा। इस अवधि में ट्रेनें केवल जोधपुर से चूरू के बीच संचालित की जाएंगी। इससे यात्रियों को हिसार, सादुलपुर और आसपास के स्टेशनों तक की यात्रा के लिए वैकल्पिक ट्रेनों का चयन करना होगा।

क्यों लिया गया यह निर्णय?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सबवे निर्माण कार्य के दौरान रेल ट्रैक और सिग्नलिंग सिस्टम पर तकनीकी काम चल रहा है। इस स्थिति में ट्रेन संचालन करना जोखिमपूर्ण हो सकता है। इसी कारण ट्रैफिक ब्लॉक अवधि के दौरान आंशिक रद्दीकरण का निर्णय लिया गया है ताकि सुरक्षा और कार्य की गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित की जा सके। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से पुनः शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को अस्थायी असुविधा के बदले यह कदम दीर्घकालिक सुविधा के लिए आवश्यक है।

जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल का अंतिम फेरा 15 नवंबर को

त्योहारी सीजन में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही जोधपुर-पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है।

  • ट्रेन संख्या 04831 जोधपुर-पटना स्पेशल अपनी अंतिम यात्रा पर 15 नवंबर (शनिवार) को जोधपुर से शाम 4:30 बजे रवाना होगी।
    यह ट्रेन जयपुर होते हुए अगले दिन शाम 4:15 बजे पटना पहुंचेगी।

  • वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 04832 पटना-जोधपुर स्पेशल अपनी अंतिम ट्रिप में 16 नवंबर (रविवार) को शाम 5:45 बजे पटना से रवाना होकर तीसरे दिन रात 1 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस तरह यह ट्रेन 15 और 16 नवंबर को अपने अंतिम दोनों फेरों को पूरा करने के बाद अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी।

प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव और मार्ग विवरण

जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपने तय रूट पर पहले की तरह ही प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। इनमें शामिल हैं:

  • मकराना

  • जयपुर

  • भरतपुर

  • आगरा फोर्ट

  • टुंडला

  • कानपुर सेंट्रल

  • प्रयागराज

  • वाराणसी

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)

इन प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन सामान्य समय-सारणी के अनुसार रुककर आगे की यात्रा करेगी।

रेलवे ने यात्रियों को क्या सलाह दी है

जोधपुर मंडल के रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की अपडेटेड स्थिति (Train Status) अवश्य जांच लें। इसके लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrail.gov.in, NTES मोबाइल ऐप, या 139 हेल्पलाइन नंबर का उपयोग किया जा सकता है। साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि ट्रेन संचालन में अस्थायी बदलाव के दौरान वे समय से स्टेशन पहुंचें और ट्रैफिक ब्लॉक अवधि में अतिरिक्त यात्रा समय का ध्यान रखें।

भविष्य में सुधरेगी रेल कनेक्टिविटी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, चूरू-सादुलपुर रेलखंड पर सबवे निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस रूट की कनेक्टिविटी और सुरक्षा दोनों में सुधार होगा। इन सबवेज़ से यात्रियों और स्थानीय निवासियों को सड़क पार करने में सुरक्षा मिलेगी और ट्रेन परिचालन में भी सुगमता आएगी। इसके अलावा, जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल जैसी ट्रेनों को भविष्य में त्योहारी सीजन में दोबारा संचालित करने की योजना भी रेलवे विचार कर रहा है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading