latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदेशदौसामनोरंजनराजस्थानसीकर

IIFA 2025: जयपुर में पहली बार होगा सिल्वर जुबली का भव्य आयोजन

IIFA 2025: जयपुर में पहली बार होगा सिल्वर जुबली का भव्य आयोजन

शोभना शर्मा। जयपुर में पहली बार इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (IIFA) के 25वें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम 8 और 9 मार्च 2025 को जेईसीसी (जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) में आयोजित होगा। इस ऐतिहासिक मौके पर बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स अपनी प्रस्तुतियों से मंच की शोभा बढ़ाएंगे।

बॉलीवुड के बड़े सितारों की शानदार परफॉर्मेंस

इस बार के आईफा अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित और टैलेंटेड शाहिद कपूर अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतेंगे। इनके अलावा कई अन्य बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारे भी इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे।

करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे होस्टिंग

इस बार की मेजबानी बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक करण जौहर और सुपरस्टार कार्तिक आर्यन करेंगे। इनकी मजेदार होस्टिंग और मनोरंजन से यह शाम यादगार बनने वाली है।

सिल्वर जुबली थीम: ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’

IIFA 2025 का यह संस्करण ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम पर आधारित होगा। यह थीम भारतीय सिनेमा की परंपरा, उपलब्धियों और उत्कृष्टता को समर्पित है।

दो दिन का आयोजन: डिजिटल और मुख्य अवॉर्ड्स

  • 8 मार्च 2025: IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन होगा, जिसमें डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रहे क्रांतिकारी बदलावों को सम्मानित किया जाएगा।

  • 9 मार्च 2025: IIFA अवॉर्ड्स का मुख्य समारोह होगा, जिसमें भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कार्यों और कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

पर्यावरण संरक्षण पर जोर: IIFA ग्रीन चैलेंज

इस बार के आयोजन में पर्यावरण संरक्षण पर खास फोकस किया जाएगा। ‘IIFA ग्रीन चैलेंज’ के तहत राजस्थान सरकार के सहयोग से सभी गेस्ट और सेलेब्रिटी एक पौधा लगाएंगे, जो ‘आईफा गार्डन’ का हिस्सा बनेगा। यह पहल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए की जा रही है।

आधिकारिक घोषणा और तैयारियां

इस आयोजन की आधिकारिक घोषणा हाल ही में मुंबई के होटल हयात में हुई। इस इवेंट में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मौजूद थीं। इस मौके पर नोरा फतेही ने भी अपनी उत्सुकता जाहिर की।

राजस्थान सरकार का विशेष सहयोग

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस आयोजन को राज्य के लिए गौरवशाली पल बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन को विश्व स्तर पर बढ़ावा देगा। इसे राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

जेईसीसी में भव्य तैयारियां

IIFA 2025 के लिए जेईसीसी को भव्य रूप से सजाया जाएगा। आयोजन समिति ने इसे विश्वस्तरीय अनुभव बनाने का वादा किया है। इसकी तैयारियां आयोजन से एक महीने पहले ही शुरू कर दी जाएंगी।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग जल्द शुरू होगी

IIFA 2025 के टिकट जल्द ही ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। जयपुर और आस-पास के दर्शकों को इस अद्भुत आयोजन का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading