latest-newsअलवरदेशराजनीतिराजस्थान

मेरे खिलाफ 138 केस, हिस्ट्रीशीट नहीं खुली तो पुलिस की गलती: किरोड़ी लाल मीणा

मेरे खिलाफ 138 केस, हिस्ट्रीशीट नहीं खुली तो पुलिस की गलती: किरोड़ी लाल मीणा

मनीषा शर्मा। राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा शनिवार को अलवर और खैरथल-तिजारा जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान आयोजित जिला स्तरीय समारोहों में उन्होंने शिरकत की और अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सरकार की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और भविष्य की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की। इसी प्रेस वार्ता में उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मामलों और हिस्ट्रीशीट को लेकर बड़ा बयान दिया, जो राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।

अपने खिलाफ 138 मामलों पर क्या बोले मंत्री

प्रेस वार्ता के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उनके खिलाफ कुल 138 मामले दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीट नहीं खुलने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि हिस्ट्रीशीट नहीं खोली गई, तो इसमें पुलिस से गलती हो गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके ऊपर दर्ज सभी मुकदमे किसी निजी स्वार्थ या आपराधिक गतिविधि से जुड़े नहीं हैं, बल्कि ये सभी जनहित से जुड़े आंदोलनों के दौरान दर्ज किए गए थे।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता और पर्यावरण के हित में आवाज उठाई है। सरिस्का क्षेत्र में अवैध होटल निर्माण के खिलाफ आंदोलन हो या सवाई माधोपुर में अवैध बजरी खनन के खिलाफ संघर्ष, इन सभी मुद्दों पर उन्होंने सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी, जिसके चलते उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए।

इथेनॉल फैक्टरी मामले में किसानों के साथ खड़े दिखे

हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ा में निर्माणाधीन इथेनॉल फैक्टरी के मुद्दे पर किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों के आंदोलन को जायज बताया। उन्होंने कहा कि किसानों की चिंता सही है और फैक्टरी से निकलने वाले गंदे पानी के निस्तारण के लिए एसटीपी बनाए जाएंगे। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों से बातचीत के लिए पूरी तरह तैयार है और जरूरत पड़ने पर वे स्वयं मौके पर जाकर किसानों से संवाद करेंगे।

पेपर लीक मामलों पर सख्त रुख

पेपर लीक के सवाल पर मंत्री ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय कई पेपर लीक हुए, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक मामलों में कड़ी कार्रवाई की गई है और दोषियों को जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति स्पष्ट है और आगे भी किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

विकास और रोजगार को लेकर सरकार की उपलब्धियां

किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बीते दो वर्षों में हर क्षेत्र में काम हुआ है। परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नई बसें खरीदी गई हैं। दुग्ध उत्पादन और जीएसटी कलेक्शन में राजस्थान ने उल्लेखनीय प्रगति की है। अंत्योदय योजना के तहत गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं लागू की गई हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 90 हजार युवाओं को सरकारी नियुक्ति दी जा चुकी है, जबकि सवा लाख से अधिक भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। सड़क निर्माण और मरम्मत पर 27,238 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। ऊर्जा क्षेत्र में भी राज्य ने तेज गति से विकास किया है।

ईआरसीपी और पानी को लेकर स्थिति स्पष्ट की

ईआरसीपी परियोजना को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि वे यह निश्चित रूप से नहीं बता सकते कि अलवर को पानी कब तक मिलेगा, लेकिन इस परियोजना के लिए 26 हजार करोड़ रुपये के टेंडर हो चुके हैं। नवनेरा बांध बन चुका है और नांदोती के पास बड़ा बांध निर्माणाधीन है। इनके पूरा होते ही अलवर सहित कई क्षेत्रों को पानी मिलने का रास्ता साफ होगा।

खाद की कालाबाजारी पर कार्रवाई

मंत्री ने बताया कि खाद की कालाबाजारी के खिलाफ अब तक 92 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मैदान में उतरकर जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित भाजपा के संगठन पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

खैरथल-तिजारा में विकास रथ रवाना

खैरथल-तिजारा जिला मुख्यालय पर किरोड़ी लाल मीणा ने ‘विकास रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading