मनीषा शर्मा। देश के निजी बैंकों में शामिल ICICI बैंक ने भी अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, ICICI बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में 0.25% और फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में 0.50% तक की कटौती कर दी है। बैंक की ये नई दरें 17 अप्रैल 2025 से लागू हो चुकी हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अप्रैल महीने की शुरुआत में लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती की थी। इसके बाद से देश के कई बड़े सरकारी और निजी बैंक अपने डिपॉजिट रेट्स में बदलाव कर रहे हैं। इसी कड़ी में ICICI बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए नई ब्याज दरें लागू की हैं।
सेविंग अकाउंट पर नया ब्याज रेट
ICICI बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दर को 0.25% घटा दिया है। अब बैंक ₹50 लाख तक की जमा राशि पर 2.75% ब्याज दे रहा है, जबकि पहले यह दर 3% थी। वहीं, जिन ग्राहकों के सेविंग अकाउंट में ₹50 लाख से अधिक की राशि जमा है, उन्हें अब 3.25% ब्याज मिलेगा। पहले यह दर 3.50% थी। HDFC बैंक ने भी कुछ दिन पहले इसी तरह की कटौती की थी, जिसके बाद ICICI बैंक ने भी अपनी ब्याज दरें उनके बराबर कर ली हैं।
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की नई ब्याज दरें
फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए भी यह खबर निराशाजनक है। ICICI बैंक ने FD पर मिलने वाले ब्याज में अधिकतम 0.50% तक की कटौती की है। अब बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की FD पर 3% से लेकर 7.55% तक का ब्याज दे रहा है।
बैंक ने सबसे ज्यादा ब्याज दर 18 महीने से लेकर 2 साल तक की FD पर तय की है। इस अवधि की FD पर सामान्य ग्राहकों को 7.55% ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटीजन निवेशकों को FD पर अतिरिक्त 0.50% का फायदा मिलेगा। यानी सीनियर सिटीजन को 18 महीने से 2 साल वाली FD पर 8.05% तक ब्याज का लाभ मिलेगा।
निवेशकों की चिंता बढ़ी
ICICI बैंक की इस ब्याज कटौती के फैसले से लाखों ग्राहकों के सेविंग्स और डिपॉजिट पर मिलने वाला रिटर्न कम हो गया है। ऐसे में निवेशकों के सामने निवेश के नए विकल्प तलाशने की चुनौती खड़ी हो गई है। कई फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में अन्य बैंक भी अपने डिपॉजिट रेट्स में कमी कर सकते हैं। अगर आप भी ICICI बैंक में सेविंग अकाउंट या FD में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो पहले ताज़ा ब्याज दरें जरूर चेक कर लें।