latest-newsदेश

ICAI ने सीए फाउंडेशन परीक्षा तारीख बदली, जानें नया शेड्यूल

ICAI ने सीए फाउंडेशन परीक्षा तारीख बदली, जानें नया शेड्यूल

शोभना शर्मा।  ICAI (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) ने जनवरी 2025 में आयोजित होने वाली CA Foundation परीक्षा की तारीख में बदलाव की घोषणा की है। मकर संक्रांति, बिहू, और पोंगल जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 14 जनवरी को होने वाली परीक्षा को अब 16 जनवरी 2025 को रीशेड्यूल किया गया है। आइए जानते हैं नया शेड्यूल और इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी।

मुख्य बिंदु:

  • रीशेड्यूल तारीखें:
    CA Foundation परीक्षा अब 12, 16, 18 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित होगी।
  • शिफ्ट टाइमिंग्स:
    • पेपर I और II: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।
    • पेपर III और IV: दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक।
  • एडवांस रीडिंग टाइम:
    केवल पेपर I और II के लिए 15 मिनट का एडवांस रीडिंग टाइम दिया जाएगा।

इंटरमीडिएट परीक्षा:
CA Intermediate परीक्षा शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह परीक्षा अपने पहले से निर्धारित शेड्यूल (11 जनवरी से 21 जनवरी) पर ही आयोजित होगी।

प्रभाव और तैयारी टिप्स:
परीक्षा की तारीखों में बदलाव से उम्मीदवारों को अधिक समय मिलेगा। उम्मीदवारों को इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी तैयारी को और बेहतर करना चाहिए।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading