latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदेशदौसासीकर

IBPS PO मेन्स रिजल्ट : 11 फरवरी से इंटरव्यू शुरू

IBPS PO मेन्स रिजल्ट : 11 फरवरी से इंटरव्यू शुरू

शोभना शर्मा।  इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने PO मेन्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने नवंबर 2024 में यह परीक्षा दी थी, वे 5 से 12 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, IBPS ने इंटरव्यू शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इंटरव्यू 11 फरवरी 2025 से शुरू होंगे और इसमें शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अपने सभी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। यदि कोई कैंडिडेट आवश्यक डॉक्युमेंट्स जमा नहीं कर पाता है, तो उसे इंटरव्यू के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

कैसे देखें IBPS PO मेन्स रिजल्ट?

उम्मीदवारों को अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां ‘CRP-PO/MT-XIV मेन्स परीक्षा स्कोर’ लिंक पर क्लिक कर लॉगिन डिटेल्स भरनी होंगी, जिसके बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा।

IBPS परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी

IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के लिए आगामी परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया है। IBPS RRB ऑफिसर स्केल-1 की प्रीलिम्स परीक्षा 27 जुलाई, 2 और 3 अगस्त 2025 को होगी। वहीं, ऑफिसर स्केल-1 की मेन्स परीक्षा 13 सितंबर और ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

योग्यता और आयु सीमा

IBPS PO परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। स्पेशलिस्ट पोस्ट के लिए संबंधित विषय में डिग्री अनिवार्य होगी। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए हैं, उन्हें जल्द ही इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल होना होगा। अधिक जानकारी के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading