latest-newsराजस्थान

IAS भारती दीक्षित ने IAS पति आशीष मोदी पर जबरन शादी और उत्पीड़न के लगाए आरोप

IAS भारती दीक्षित ने IAS पति आशीष मोदी पर जबरन शादी और उत्पीड़न के  लगाए आरोप

मनीषा शर्मा। राजस्थान के प्रशासनिक गलियारों में एक बार फिर हलचल मच गई है। वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत IAS भारती दीक्षित ने अपने पति और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक IAS आशीष मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। दीक्षित ने जयपुर के एसएमएस पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में पति पर शराब पीकर धमकाने, मारपीट करने, ब्लैकमेलिंग, जबरन तलाक का दबाव बनाने और अवैध संबंध रखने जैसे कई आरोप लगाए हैं।

जबरन शादी और राजस्थान कैडर का विवाद

2014 बैच की IAS अधिकारी भारती दीक्षित ने शिकायत में बताया कि जब वह IAS चयन प्रक्रिया में थीं, उस समय उनके पिता कैंसर से पीड़ित थे। इसी कठिन समय का फायदा उठाते हुए आशीष मोदी ने उनसे जबरन शादी की। भारती ने बताया कि उस समय उनका चयन नगालैंड कैडर में हुआ था, जबकि आशीष मोदी ने गलत जानकारी देकर उन्हें विश्वास दिलाया कि वे भी नगालैंड कैडर के हैं। बाद में उन्हें पता चला कि मोदी ने केवल राजस्थान कैडर प्राप्त करने के लिए उनसे शादी की थी।

शादी के बाद बढ़ता अत्याचार

भारती दीक्षित ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही उनके पति का व्यवहार बदल गया। अक्सर घर से कई-कई दिनों तक गायब रहते और पूछने पर मारपीट करने लगते। 2018 में IVF प्रक्रिया से उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसके बाद आशीष मोदी का व्यवहार और अधिक आक्रामक हो गया। दीक्षित ने बताया कि उन्होंने कई बार उन्हें मारने की कोशिश की और गला दबाकर धमकाया। डर के माहौल में उन्हें दिल्ली जाकर अपने माता-पिता के साथ रहना पड़ा।

दूसरी महिला से संबंध और धमकियां

2020 में जब आशीष मोदी की पोस्टिंग जैसलमेर में हुई, तब भारती को उनके किसी अन्य महिला के साथ रहने की जानकारी मिली। जब उन्होंने विरोध किया और बिना बताए जैसलमेर पहुंचीं, तो उन्होंने पति को दूसरी महिला के साथ घर में देखा। विरोध करने पर IAS पति ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि “देख तेरा और तेरे पिता का क्या हाल करता हूं।” दीक्षित ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा क्योंकि उन्हें अपनी और अपने पिता की सुरक्षा का डर था।

बेटी समेत बंधक बनाने का आरोप

भारती दीक्षित ने अपनी शिकायत में कहा कि 15 अक्टूबर को आशीष मोदी ने उन्हें और उनकी बेटी को सरकारी गाड़ी में बैठाया और पिस्तौल के दम पर करीब डेढ़ घंटे तक शहर में घुमाते रहे। उन्होंने मोबाइल छीन लिया और धमकाया कि अगर तलाक नहीं दिया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। दीक्षित ने बताया कि मोदी उन्हें एक मकान में लेकर गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति से फोन पर कहा कि “एक बड़ा सूटकेस और कुछ शूटर साथ रखना पड़ सकता है।”

धमकियां और ब्लैकमेलिंग के प्रयास

भारती ने बताया कि जब वह घर लौटीं तो कमरे में एक स्पाई कैमरा मिला। उन्हें बाद में पता चला कि उनका फोन दो अन्य डिवाइस से जुड़ा हुआ था। आशीष मोदी उनके मोबाइल डेटा और कॉल्स की निगरानी कर रहे थे और इसी के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे।

परिजनों से अपील और पुलिस में शिकायत

भारती दीक्षित ने कहा कि वह लंबे समय से इस सबको सहती आ रही थीं, लेकिन अब उन्होंने अपनी और बेटी की सुरक्षा को देखते हुए मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आशीष मोदी ने न केवल उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया बल्कि उनके परिवार को भी धमकियां दीं।

पुलिस ने दीक्षित की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासनिक हलकों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यह दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों से जुड़ा है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading