मनीषा शर्मा। भारतीय संस्कृति में ज्वेलरी (आभूषण) केवल सजावट का साधन नहीं, बल्कि परंपरा और शान का प्रतीक मानी जाती है। खासकर शादी और पार्टी जैसे अवसरों पर सही ज्वेलरी का चुनाव महिलाओं की खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देता है। लेकिन अक्सर यह दुविधा रहती है कि किस ड्रेस के साथ कैसी ज्वेलरी पहनी जाए। गलत चुनाव आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकता है। इसलिए आज हम आपको एक विस्तृत गाइड देंगे, जिसमें बताया जाएगा कि शादी और पार्टी वियर आउटफिट्स के साथ ज्वेलरी कैसे मैच करें।
1. शादी वियर आउटफिट्स और ज्वेलरी चयन
(क) लहंगा चोली के साथ
भारी कढ़ाई वाले लहंगे : इसके साथ मिनिमलिस्टिक ज्वेलरी चुनें। बड़े चोकर नेकलेस और हल्के ईयररिंग्स अच्छे लगेंगे।
सिंपल/पेस्टल लहंगा : स्टेटमेंट नेकलेस या पोल्की-डायमंड सेट सबसे आकर्षक दिखेंगे।
घाघरा चोली (राजस्थानी स्टाइल) : कुंदन या जड़ाऊ हार और बड़े झुमके लुक को पूरा करते हैं।
(ख) शादी की साड़ी के साथ
बनारसी/कांजीवरम साड़ी : पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी या टेंपल ज्वेलरी।
नेट या जॉर्जेट साड़ी : हल्के डायमंड सेट या स्टोन ज्वेलरी।
रेड या मैरून साड़ी : ग्रीन एमरल्ड और गोल्ड ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन सबसे क्लासिक है।
(ग) दुल्हन के लिए खास
दुल्हन को लुक के हिसाब से मांगटीका, नथ, हाथफूल, पायल और कुंदन/पोल्की सेट पहनना चाहिए।
अगर लहंगा बहुत हैवी है, तो ज्वेलरी में बैलेंस बनाए रखें।
2. पार्टी वियर आउटफिट्स और ज्वेलरी चयन
(क) गाउन या वेस्टर्न ड्रेस
ऑफ-शोल्डर गाउन : हैवी चोकर या स्टेटमेंट नेकलेस और छोटे ईयररिंग्स।
फ्लोर-लेंथ गाउन : हल्की डायमंड सेट, पर्ल ईयररिंग्स और ब्रेसलेट।
कॉकटेल पार्टी ड्रेस : सिल्वर, प्लैटिनम या रोज़ गोल्ड ज्वेलरी मॉडर्न लुक देती है।
(ख) सलवार सूट और अनारकली
भारी अनारकली : हल्के स्टड्स या छोटे झुमके, ताकि लुक संतुलित रहे।
प्लेन सूट : बड़े झुमके, जड़ाऊ रिंग्स और पतला हार।
शरारा/गरारा ड्रेस : कुंदन सेट और झुमके सबसे अच्छे लगते हैं।
3. आउटफिट के रंग और ज्वेलरी का तालमेल
रेड ड्रेस : गोल्ड और ग्रीन स्टोन ज्वेलरी।
ब्लैक ड्रेस : डायमंड या सिल्वर ज्वेलरी।
व्हाइट ड्रेस : पर्ल और मल्टीकलर स्टोन ज्वेलरी।
पेस्टल कलर आउटफिट : रोज़ गोल्ड या हल्के स्टोन ज्वेलरी।
ब्लू/नेवी ड्रेस : सिल्वर या डायमंड सेट।
4. नेकलाइन के अनुसार ज्वेलरी
V-नेक ड्रेस : V-शेप पेंडेंट।
राउंड नेक : चोकर या गोल हार।
हाई नेक ड्रेस : केवल ईयररिंग्स पहनें।
डीप नेक गाउन : स्टेटमेंट नेकलेस परफेक्ट रहेगा।
5. चेहरे और हेयरस्टाइल के अनुसार ईयररिंग्स
गोल चेहरा : लंबे ड्रॉप ईयररिंग्स।
लंबा चेहरा : चौड़े झुमके या स्टड्स।
ओपन हेयरस्टाइल : हल्के ईयररिंग्स।
बन या जुड़ा हेयरस्टाइल : हैवी झुमके और मांगटीका।
6. मौके और समय के अनुसार ज्वेलरी
डे टाइम शादी/फंक्शन : हल्की गोल्ड या पर्ल ज्वेलरी।
नाइट पार्टी/रिसेप्शन : डायमंड, कुंदन और जड़ाऊ ज्वेलरी।
कॉकटेल पार्टी : मॉडर्न और मिनिमलिस्टिक ज्वेलरी।
7. बैलेंस बनाना ज़रूरी
अगर हैवी नेकलेस पहना है, तो ईयररिंग्स हल्के रखें।
अगर बड़े झुमके हैं, तो गले में ज्यादा न पहनें।
हाथों में अगर चूड़ियां ज्यादा हैं, तो रिंग्स कम पहनें।
शादी और पार्टी जैसे अवसरों पर ज्वेलरी का सही चुनाव न केवल आपके आउटफिट को निखारता है, बल्कि आपकी पूरी पर्सनालिटी को आकर्षक बनाता है। हमेशा ध्यान रखें कि कपड़े और ज्वेलरी में संतुलन होना जरूरी है। हर आउटफिट के साथ अलग तरह की ज्वेलरी का चुनाव करके आप अपने लुक को और भी यादगार बना सकती हैं।