शोभना शर्मा। बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह शुक्रवार सुबह जयपुर पहुंचे। खास बात यह रही कि वे अपने ‘Yo Yo’ लिखे प्राइवेट जेट से आए, जिसे देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। जयपुर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी के बीच हनी सिंह को होटल ले जाया गया। वे 29 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में अपने ‘मिलिनेयर इंडिया टूर’ के तहत लाइव परफॉर्मेंस देंगे।
सिक्योरिटी और ट्रैफिक प्लान रहेगा सख्त
हनी सिंह के इस इंटरनेशनल लेवल के कॉन्सर्ट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 300 बाउंसर और जयपुर पुलिस के जवानों को कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, जयपुर ट्रैफिक पुलिस शो के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए जल्द ही नया रूट मैप जारी करेगी।
सुपरहिट गानों से सजेगा जयपुर का म्यूजिक नाइट
इस धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस में हनी सिंह अपने फैंस को ‘ब्राउन रंग’, ‘डोप शोप’, ‘लुंगी डांस’ और ‘लव डोज’ जैसे सुपरहिट गाने सुनाएंगे। शो में शानदार स्टेज, विजुअल इफेक्ट्स, दमदार म्यूजिक बैंड, बेहतरीन साउंड और लाइटिंग का अनुभव मिलेगा। मुख्य परफॉर्मेंस शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि इससे पहले एक प्री-परफॉर्मेंस भी रखा गया है।
एक दशक बाद जयपुर में लाइव परफॉर्मेंस
सूत्रों के अनुसार, हनी सिंह 29 मार्च को परफॉर्मेंस से पहले रिहर्सल भी करेंगे। वे 31 मार्च को जयपुर से रवाना होंगे। यह खास बात है कि एक दशक बाद हनी सिंह जयपुर में किसी सार्वजनिक लाइव शो में परफॉर्म करने जा रहे हैं। इससे पहले वे जयपुर की कई शादियों में परफॉर्म कर चुके हैं।
टिकट प्राइस और एंट्री डिटेल्स
इस शो के टिकट की कीमत 2,499 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक रखी गई है, जिनमें से ज्यादातर बिक चुके हैं। कॉन्सर्ट में 16 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री नहीं होगी। जयपुर का JECC इससे पहले आईफा अवॉर्ड्स, दिलजीत दोसांझ और करण औजला जैसे बड़े इवेंट्स की मेजबानी कर चुका है।