केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर दौरे पर पहुंच गए हैं। शनिवार को अमित शाह पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन के तहत हो रहे माहेश्वरी समाज के महाकुंभ में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। वीवीआईपी दौरे को देखते हुए प्रशासन ने जोधपुर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
एयरफोर्स स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात 10:25 बजे जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। यहां केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। एयरफोर्स स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आया।
बीएसएफ कैंप में रात्रि विश्राम
एयरफोर्स स्टेशन से अमित शाह सीधे बीएसएफ कैंप स्थित ऑफिसर्स मेस पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। उनके साथ प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी लगातार संपर्क में रहे। वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर पूरे मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और ट्रैफिक व्यवस्था को भी आवश्यकतानुसार बदला गया।
माहेश्वरी समाज के महाकुंभ में जनसभा
शनिवार को अमित शाह बीएसएफ कैंप से रवाना होकर पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। यहां मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर के पास आयोजित माहेश्वरी समाज के महाकुंभ में वे सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक हिस्सा लेंगे। इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में देश-प्रदेश से आए माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहने की संभावना है।
शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
अमित शाह, ओम बिरला और मुख्यमंत्री के जोधपुर दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास अतिरिक्त पुलिस जाप्ता, विशेष जांच दल और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
जयपुर के लिए होंगे रवाना
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अमित शाह दोपहर 1:15 बजे बीएसएफ कैंप लौटेंगे और दोपहर 2 बजे तक वहां रहेंगे। इसके बाद वे जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचकर दोपहर 2:20 बजे विमान से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रशासनिक स्तर पर दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


