latest-newsराजनीतिराजस्थान

बीकानेर में हनुमान बेनीवाल का शक्ति प्रदर्शन: बोले- ‘फाइनल लड़ाई लड़ूंगा’

बीकानेर में हनुमान बेनीवाल का शक्ति प्रदर्शन: बोले- ‘फाइनल लड़ाई लड़ूंगा’

मनीषा शर्मा।   राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को बीकानेर में आयोजित पार्टी के सातवें स्थापना दिवस पर जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित विशाल समारोह में हजारों की भीड़ जुटी। बेनीवाल ने अपने fiery भाषण में भाजपा और कांग्रेस दोनों पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा— “मैं फाइनल लड़ाई लड़ता हूं। जब मैंने वसुंधरा के खिलाफ मोर्चा खोला था, तो सबने कहा था कि वह मुझे कुचल देंगी, जेल में डाल देंगी। लेकिन मैंने कहा था कि मैं उन्हें सात समंदर पार ललित मोदी के पास भेज दूंगा। और आज, मैंने उन्हें वहीं भेज दिया, जहां ललित मोदी भागे थे।” उनके इस बयान से सभा में जोरदार नारेबाजी हुई।

सीएम भजनलाल शर्मा पर सीधा वार

सांसद बेनीवाल ने मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर भी निशाना साधते हुए कहा, “बहुत लोगों का दिमाग खराब हो गया है, उसे हमें ही ठीक करना है। सीएम भजनलाल को भी हम ही ठीक करेंगे।” उन्होंने कहा कि आरएलपी युवाओं की पार्टी है और यह हर वक्त युवाओं के हक और रोजगार के लिए लड़ने को तैयार है।

कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को याद कर बोले- “उनका जाना बड़ा नुकसान”

अपने भाषण में बेनीवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि डूडी की पकड़ दिल्ली तक थी और उनका जाना राजस्थान की राजनीति के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा, “ईश्वर के आगे हम नतमस्तक हैं, लेकिन डूडी जैसे नेताओं की कमी हमेशा महसूस होगी।” कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि “अब हनुमान बेनीवाल, डूडी की कमी को पूरा करेंगे।” समारोह में केक काटा गया, जिसमें बेनीवाल की पत्नी, बेटा और भाई ने भी भाग लिया। करीब 10 मिनट तक आतिशबाजी का शानदार नजारा देखने को मिला।

राजस्थान में अपराध और भ्रष्टाचार पर हमला

बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि “अपराधों के मामलों में राजस्थान देशभर में सबसे आगे पहुंच गया है।” युवाओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा— “आप सभी तैयार रहो, हम राजधानी में भी घुसेंगे, विधानसभा में भी जाएंगे और जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक चलेंगे। अग्निवीर योजना में 25 प्रतिशत हिसाब बाकी है, अब यह लड़ाई हमें पूरी करनी है।”

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना

बेनीवाल ने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर सीधे प्रहार किए। उन्होंने कहा, “कृषि मंत्री के कारण किसान परेशान हैं। लोगों को समझ नहीं आया कि असली खाद कौनसी है और नकली कौनसी। फसल बीमा योजना में भारी फर्जीवाड़ा हो रहा है। खेत किसी का है, टोकन किसी और को मिल रहा है। बीकानेर में मूंगफली घोटाला हो रहा है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “राज्य के कुछ नेता अब कंपनियों के मुनीम बन गए हैं, और उनसे गाड़ियां या गिफ्ट ले रहे हैं।”

आरएलपी के सात संकल्पों की घोषणा

अपने संबोधन के दौरान आरएलपी सुप्रीमो बेनीवाल ने पार्टी के सातवें स्थापना दिवस पर सात संकल्पों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आरएलपी इन मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी:

  1. किसानों को कर्जमाफी और एमएसपी पर कानून बनाना।

  2. युवाओं को रोजगार और अवसर उपलब्ध कराना, पेपर लीक जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई।

  3. शिक्षा में सुधार और सरकारी स्कूलों को सशक्त बनाना।

  4. भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और हर विभाग में ई-गवर्नेंस लागू करना।

  5. महिला सशक्तिकरण, रेप के मामलों में सख्त सजा और सामाजिक सुरक्षा।

  6. सामाजिक न्याय और सभी समाजों को समान अवसर दिलाना।

  7. नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई, समाज में स्वच्छता और अनुशासन कायम करना।

पश्चिमी राजस्थान की सीटों को साधने की कोशिश

बीकानेर की यह जनसभा केवल एक समारोह नहीं थी, बल्कि इसे पश्चिमी राजस्थान में आरएलपी के शक्ति प्रदर्शन और रणनीतिक विस्तार के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी का उद्देश्य 2028 के विधानसभा चुनावों से पहले इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करना है। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा पश्चिमी राजस्थान से जुड़े कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभा में इंटरनेशनल शूटर और वेटरन एथलीट पाना देवी भी मंच पर मौजूद रहीं, जिससे कार्यक्रम का उत्साह और बढ़ गया।

आरएलपी: सात साल की राजनीतिक यात्रा

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) की स्थापना वर्ष 2018 में हुई थी। पार्टी ने किसानों, युवाओं और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को अपनी राजनीति का केंद्र बनाया। 2019 में हनुमान बेनीवाल ने नागौर से लोकसभा चुनाव जीतकर पार्टी को राष्ट्रीय पहचान दिलाई। भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद आरएलपी अब स्वतंत्र रूप से राजस्थान में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने में जुटी है। बेनीवाल ने कहा— “हम न तो भाजपा के हैं, न कांग्रेस के। हमारी लड़ाई जनता की है — किसानों, युवाओं और महिलाओं की। अब यह फाइनल लड़ाई है, जिसे हम जीतकर रहेंगे।”

राजनीतिक संदेश और भविष्य की रणनीति

बीकानेर में हनुमान बेनीवाल की यह जनसभा साफ संकेत देती है कि आने वाले समय में आरएलपी प्रदेश की राजनीति में तीसरे मोर्चे के रूप में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार है। उनके भाषण ने यह स्पष्ट कर दिया कि पार्टी अब संघर्ष, किसान आंदोलन, और युवाओं की समस्याओं को लेकर राज्यव्यापी अभियान छेड़ने जा रही है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading