शोभना शर्मा। राजस्थान की राजनीति में इन दिनों बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पर तीखा हमला बोला है। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि मंत्री मीणा के हालिया छापे किसानों को डराने के लिए किए जा रहे हैं, न कि वास्तविक सुधार के लिए।
बेनीवाल ने कहा कि “जहां-जहां मंत्री मीणा ने छापेमारी की, वहां का रिजल्ट क्या रहा? क्या किसी बड़े गिरोह पर कार्रवाई हुई?” उन्होंने आगे कहा कि “किरोड़ीलाल मीणा ने ऐसे माहौल बना दिया है कि आधे किसानों ने तो खाद डालना ही छोड़ दिया, ताकि कहीं नकली खाद न निकल आए। यह किसानों को डराने की राजनीति है।”
“मीणा न नकली खाद रोक सकते हैं, न बीज” – बेनीवाल का सीधा हमला
नागौर सांसद बेनीवाल ने मीणा की कार्रवाई को पूरी तरह “राजनीतिक दिखावा” करार दिया। उन्होंने कहा कि “किरोड़ीलाल मीणा न तो नकली खाद रोक सकते हैं और न ही नकली बीज। उनका पूरा मकसद जनता में भय का माहौल बनाना है।”
बेनीवाल ने यह भी कहा कि कृषि मंत्री किसानों की समस्याओं के समाधान की बजाय कैमरे के सामने दिखावा करने में ज्यादा रुचि रखते हैं। “मीणा को यह समझना चाहिए कि किसानों की तकलीफें केवल छापेमारी से खत्म नहीं होंगी, बल्कि स्थायी नीति बनाकर ही राहत दी जा सकती है,” उन्होंने कहा।
“किरोड़ीलाल मीणा ने समय खराब किया” – बेनीवाल का तंज
हनुमान बेनीवाल ने अपने बयान में यह भी कहा कि “किरोड़ीलाल मीणा ने कई जिलों में दौरे किए और छापे मारे, लेकिन इसका कोई परिणाम सामने नहीं आया। आपने कौन-सा तीर मार लिया? कितने लोगों को गिरफ्तार किया, कितनों को जेल भेजा?”
उन्होंने कहा कि मीणा के ये सारे अभियान केवल राजनीतिक बयानबाजी का हिस्सा हैं। “उन्होंने अपना और प्रशासन का समय खराब किया, लेकिन किसानों की स्थिति जस की तस है,” बेनीवाल ने कहा।
बीजेपी और कांग्रेस पर भी जमकर बरसे बेनीवाल
कृषि मंत्री पर निशाना साधने के साथ ही बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि “राजस्थान में दोनों पार्टियां मिलकर जनता को लूटने में लगी हुई हैं। एक सत्ता में रहती है और दूसरी पर्दे के पीछे उसका साथ देती है।”
बेनीवाल ने यह भी कहा कि “राज्य में गैंगस्टरों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं और सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। जनता को राहत देने की बजाय राजनीतिक नाटक ज्यादा हो रहे हैं।”
आरएलपी स्थापना दिवस की तैयारियों में जुटे बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल बीकानेर में 29 अक्टूबर को होने वाले आरएलपी स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों का भी जायजा ले रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश के विकास के लिए सात संकल्प लेगी और यह कार्यक्रम राज्य की राजनीति में एक नई दिशा तय करेगा।
उन्होंने समर्थकों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की और कहा कि “आरएलपी ही वह पार्टी है जो वास्तव में किसानों, युवाओं और आम जनता की आवाज उठाने का साहस रखती है।”
राजनीतिक माहौल में बढ़ी तल्खी
बेनीवाल के इस बयान से राज्य के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। जहां एक ओर आरएलपी समर्थक बेनीवाल के पक्ष में खुलकर सामने आ रहे हैं, वहीं भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने इसे राजनीतिक लाभ उठाने की रणनीति बताया है।


