जयपुर

हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को फिर दी ये सलाह, बेनीवाल करेंगे राजस्थान में बड़ी रैलियां

हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को फिर दी ये सलाह, बेनीवाल करेंगे राजस्थान में बड़ी रैलियां

Jaipur: राजस्थान में तीसरी शक्ति का दावा करने वाले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) ने चार बड़ी रैली करने का ऐलान किया है। जिसमें वे कांग्रेस और भाजपा को घेरेंगे। इसके साथ ही, हनुमान बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने सचिन पायलट से फोन पर बातचीत की और एक बार फिर उन्हें कांग्रेस छोड़कर एक नई पार्टी बनाने की सलाह दी।

आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपना चुनावी एजेंडा प्रस्तुत किया। हनुमान बेनीवाल ने राज्य की गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि युवा, किसान, मजदूर, महिला और समाज के हर वर्ग इस सरकार से परेशान हैं। RLP इन मुद्दों पर जून में चार महत्वपूर्ण रैली करने जा रहा है। बेनीवाल ने बताया कि वह 9 जून को डूंगरपुर में किसान कर्ज माफी से लेकर राज्य राजमार्गों को स्वच्छ करने, 12 जून को नागौर, 15 जून को कोलायत और 17 जून को टोंक में बड़ी रैली करेंगे। इसके अलावा, बेनीवाल 20 जून को भीलवाड़ा और 22 जून को नोहर में एक व्यापक सभा को संबोधित करेंगे।

बेनीवाल ने किया पायलट की मांग का समर्थन
हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट की आरपीएससी का पुनर्गठन करने की मांग का समर्थन किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरपीएससी सदस्यों को जाति के आधार पर नहीं चुना जाना चाहिए। RPSC के पूर्व सदस्यों और पदाधिकारियों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में तीसरा सबसे बड़ा मोर्चा है और वह पूरी ताकत से आने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ेगी।

मोदी सरकार पर हमला
हनुमान बेनीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला बोला, कहा कि प्रदेश में आम आदमी की सुनवाई नहीं हो रही है और मोदी सरकार भी आम आदमी को लूटने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आम लोग केंद्रीय और राज्य सरकारों के कार्यकाल में बहुत दुखी और परेशान हैं।

बेनीवाल ने पायलट को सलाह दी
वहीं, हनुमान बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने पायलट को हमेशा मोटिवेट किया है। बेनीवाल ने सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) को कांग्रेस छोड़कर एक नई पार्टी बनाने की सलाह दी और कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करता तो वे उनसे गठबंधन करने को तैयार हैं। इसके साथ ही, बेनीवाल ने गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर हमला बोला और कहा कि खाचरियावास ने सचिन पायलट का पाला बदला क्योंकि उनकी परिवहन घोटाले की फाइल खुल गई थी और अगर सीबीआई इस घोटाले की जांच करती तो खाचरियावास जेल में होता।

post bottom ad