latest-newsअजमेरराजस्थान

अजमेर में ग्रेड थर्ड टीचर लेवल-2 परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

अजमेर में ग्रेड थर्ड टीचर लेवल-2 परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से ग्रेड थर्ड टीचर लेवल-2 भर्ती परीक्षा अजमेर जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच आयोजित की गई। यह परीक्षा अजमेर के कुल 61 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई, जहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। बोर्ड के अनुसार अजमेर जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 18 हजार 621 उम्मीदवार पंजीकृत हैं। शिक्षक भर्ती से जुड़ी इस महत्वपूर्ण परीक्षा को लेकर प्रशासन और चयन बोर्ड दोनों ही पूरी तरह सतर्क नजर आए। परीक्षा के दौरान नकल और किसी भी तरह की अव्यवस्था रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए।

पहली पारी में सुबह से शुरू हुई सख्त जांच

ग्रेड थर्ड टीचर लेवल-2 परीक्षा की पहली पारी के लिए सुबह 8 बजे से 9 बजे तक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। इस दौरान सभी केंद्रों पर सघन जांच की गई। अभ्यर्थियों के जूते और मौजे उतरवाकर चेक किए गए, वहीं किसी भी तरह के स्टॉल, घड़ी या प्रतिबंधित सामग्री को परीक्षा केंद्र के बाहर ही रखवाया गया। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई और दोपहर 12:30 बजे तक चली। परीक्षा के दौरान केंद्रों के बाहर और भीतर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती रही, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सके।

दूसरी पारी में भी रही सख्ती

दूसरी पारी के लिए दोपहर 1 बजे से अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हुई, जो 2 बजे तक जारी रही। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चली। दूसरी पारी में भी पहली पारी की तरह ही जांच प्रक्रिया अपनाई गई और सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया गया। प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर मिले।

चार शिफ्टों में शामिल होंगे हजारों अभ्यर्थी

ग्रेड थर्ड टीचर लेवल-2 परीक्षा को विभिन्न तिथियों और शिफ्टों में आयोजित किया गया है। 19 जनवरी की प्रथम पारी में 15 परीक्षा केंद्रों पर 3,868 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 19 जनवरी की द्वितीय पारी में 48 केंद्रों पर 14,128 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। 20 जनवरी की प्रथम पारी में 3 केंद्रों पर 669 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 20 जनवरी की द्वितीय पारी में 4 केंद्रों पर 1,008 उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेंगे। इस तरह अजमेर जिले में हजारों अभ्यर्थी अलग-अलग शिफ्टों में इस भर्ती परीक्षा का हिस्सा बन रहे हैं।

सीसीटीवी और बायोमेट्रिक से हुई निगरानी

कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से अधिकृत एजेंसी को परीक्षा की तकनीकी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी एजेंसी द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर (HHMD) के जरिए अभ्यर्थियों की तलाशी ली गई और बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था भी की गई। इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखना और किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि को रोकना है।

सतर्कता दलों की विशेष भूमिका

परीक्षा की निगरानी के लिए विशेष सतर्कता दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक सतर्कता दल में एक आरएएस अधिकारी, एक आरपीएस अधिकारी और शिक्षा विभाग का एक अधिकारी शामिल किया गया है। ये दल लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और किसी भी शिकायत या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के लिए तैनात हैं। सतर्कता दलों की मौजूदगी से परीक्षा प्रक्रिया में अनुशासन और विश्वास दोनों ही मजबूत हुए हैं।

ट्रैफिक और परिवहन व्यवस्था में बदलाव

परीक्षा को देखते हुए अजमेर शहर में यातायात व्यवस्था में भी आवश्यक बदलाव किए गए हैं। सावित्री स्कूल, जेल तिराहा, कलेक्ट्रेट के बाहर, रोडवेज बस स्टैंड और सेशन कोर्ट के बाहर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज बसों की अतिरिक्त व्यवस्था भी की गई है, ताकि दूर-दराज से आने वाले उम्मीदवार समय पर अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें।

शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए प्रशासन सतर्क

ग्रेड थर्ड टीचर लेवल-2 परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और कर्मचारी चयन बोर्ड पूरी तरह सतर्क नजर आए। सुरक्षा, ट्रैफिक और निगरानी से जुड़े पुख्ता इंतजामों के चलते परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रही है। अभ्यर्थियों ने भी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचकर नियमों का पालन किया। कुल मिलाकर अजमेर में आयोजित ग्रेड थर्ड टीचर लेवल-2 परीक्षा प्रशासनिक सख्ती और सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के बीच सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading