मनीषा शर्मा । राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का चार्टर विमान मंगलवार शाम को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति का इंतजार करता रहा। रनवे पर व्यस्तता के कारण विमान को 15 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाना पड़ा। अंततः एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से अनुमति मिलने के बाद सुरक्षित लैंडिंग हो सकी।
कर्नाटक से जयपुर पहुंचे राज्यपाल
मंगलवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे अपने स्टाफ के साथ कर्नाटक के हुबली शहर से चार्टर विमान के जरिए जयपुर पहुंचे। शाम करीब 4:45 बजे उनका विमान जयपुर एयरपोर्ट के ऊपर पहुंचा। हालांकि, रनवे व्यस्त होने की वजह से तत्काल लैंडिंग संभव नहीं हो पाई।
इस दौरान विमान को 15 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाना पड़ा। विमान ने एयरपोर्ट के पास तीन बार चक्कर लगाए, जिसके बाद ATC से हरी झंडी मिलने पर विमान को स्टेट हैंगर पर लैंड कराया गया।
सुरक्षित लैंडिंग के बाद कार्यक्रम में शामिल हुए
लैंडिंग के बाद राज्यपाल हरिभाऊ बागडे जयपुर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के बाद उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखी।
रनवे की व्यस्तता थी देरी का कारण
एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, रनवे पर व्यस्तता की वजह से विमान को लैंडिंग की अनुमति में देरी हुई। एयरपोर्ट पर नियमित फ्लाइट्स के टेक-ऑफ के कारण चार्टर विमान को प्राथमिकता नहीं मिल सकी। रनवे खाली होने के बाद ही राज्यपाल के विमान को उतरने की अनुमति दी गई।