शोभना शर्मा। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मंगलवार को जयपुर के प्रतापनगर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट पहुंचे, जहां उन्होंने रूटीन मेडिकल जांचों के तहत पेट स्कैन सहित कुछ अन्य टेस्ट करवाए। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार यह एक सामान्य और पूर्व निर्धारित फॉलोअप चेकअप था, जिसमें कोई विशेष चिंता की बात नहीं पाई गई।
राज्यपाल दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास अस्पताल पहुंचे और करीब एक घंटे तक संस्थान में रहे। इस दौरान उनके साथ एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी और कैंसर संस्थान के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही। डॉक्टरों ने बताया कि राज्यपाल पूर्व में प्रोस्टेट संबंधित इलाज करवा चुके हैं, जिसके चलते वे समय-समय पर नियमित जांच के लिए आते रहते हैं। आज की सभी जांचें उसी प्रक्रिया का हिस्सा थीं।
डॉक्टर्स के अनुसार, राज्यपाल की सभी जांच रिपोर्ट सामान्य आई हैं और उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है। अस्पताल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, किसी प्रकार की आपात स्थिति या नई समस्या नहीं है। यह सिर्फ एक नियत फॉलोअप विजिट थी, जिसमें PET स्कैन, खून की जांच और अन्य आवश्यक मूल्यांकन शामिल थे।
इससे पहले भी राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े कई बार एसएमएस अस्पताल में चिकित्सकीय परामर्श के लिए आ चुके हैं। कुछ दिन पहले वे पैर में चोट की जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। वहीं, पिछले वर्ष राज्यपाल की मोतियाबिंद सर्जरी भी एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा की गई थी, जिसमें उन्हें सफलता पूर्वक इलाज मिला था।
राज्यपाल का यह दौरा पूरी तरह से सामान्य और पूर्व नियोजित रहा। अस्पताल परिसर में सुरक्षा के साथ-साथ गोपनीयता का भी पूरा ध्यान रखा गया। राज्यपाल के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की अफवाह से इनकार करते हुए डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि कोई गंभीर बीमारी या नई समस्या नहीं है। सभी परीक्षण केवल पूर्व उपचार के फॉलोअप और नियमित स्वास्थ्य जांच के तहत किए गए।