मनीषा शर्मा। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े 20 मार्च को नागौर दौरे पर आएंगे। अपने दौरे के दौरान वे जिला परिषद सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम प्रशासनिक समन्वय और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए आयोजित किया गया है। संवाद कार्यक्रम के बाद राज्यपाल नागौर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन सुबह जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल का विस्तृत दौरा कार्यक्रम
नागौर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने राज्यपाल के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राजभवन द्वारा निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बागड़े 20 मार्च को दोपहर 2:30 बजे लाडनूं से रवाना होंगे और दोपहर 3:50 बजे नागौर जिला परिषद सभागार पहुंचेंगे। यहां वे सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति, विकास कार्यों की स्थिति और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन की समस्याओं को समझना और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश देना है। इसके बाद राज्यपाल शाम 5:05 बजे नागौर सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। अगली सुबह, 21 मार्च को, वे 7:30 बजे जोधपुर के लिए रवाना होंगे।
नागौर जिले का तीसरा दौरा
गौरतलब है कि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का नागौर जिले में यह तीसरा दौरा है। इससे पहले वे 1 फरवरी को अठियासन स्थित नाहर भवानी माता मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया था। इसके अलावा, 8 फरवरी को राज्यपाल बागड़े मूंडवा स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए थे। इन दौरों के दौरान भी उन्होंने प्रशासनिक और सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया था।