शोभना शर्मा। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि की घोषणा की है। सरकार ने यह फैसला अपनी पहली वर्षगांठ के मौके पर कर्मचारियों को राहत देने के उद्देश्य से लिया है। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डीए में यह वृद्धि 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी।
आदेश के मुताबिक, 5वें वेतनमान के अंतर्गत महंगाई भत्ता 443 फीसदी से बढ़ाकर 455 फीसदी किया गया है। वहीं, 6वें वेतनमान के तहत इसे 239 फीसदी से बढ़ाकर 246 फीसदी किया गया है। सातवें वेतनमान के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को पहले से ही 53 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, जिसे दिवाली के समय 3 फीसदी बढ़ाया गया था।
यह निर्णय राज्य सरकार के कर्मचारियों को महंगाई के प्रभाव से राहत देने और उनके आर्थिक बोझ को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। डीए वृद्धि के फैसले से हजारों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को सीधा लाभ मिलेगा।