latest-newsजयपुरदेशराजस्थान

राजस्थान में सोने की कीमत 98 हजार पार, चांदी भी पहुंची रिकॉर्ड स्तर पर

राजस्थान में सोने की कीमत 98 हजार पार, चांदी भी पहुंची रिकॉर्ड स्तर पर

शोभना शर्मा। राजस्थान में सोने और चांदी की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना लिया है। सर्राफा बाजार में मंगलवार को स्टैंडर्ड सोना 98,600 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमत भी बढ़कर 99,200 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई। आम उपभोक्ताओं से लेकर व्यापारी तक, हर कोई इस तेजी से प्रभावित हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की अस्थिरता, डॉलर-रुपए के बदलते समीकरण, और शादी-ब्याह के मौसम की मांग ने मिलकर इस तेजी को और हवा दी है।

जयपुर, जो राजस्थान का प्रमुख सर्राफा केंद्र माना जाता है, वहां की सर्राफा कमेटी के अनुसार 24 कैरेट सोने का भाव अब 98,600 रुपए हो गया है, जो अब तक की ऊंची दरों में से एक है। वहीं 22 कैरेट सोना 91,600 रुपए, 18 कैरेट सोना 79,400 रुपए और 14 कैरेट सोना 63,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया है। दूसरी ओर, चांदी की कीमतें भी पीछे नहीं हैं। रिफाइन चांदी अब 99,200 रुपए प्रति किलो बिक रही है, जो बीते कुछ दिनों में करीब 200 रुपए की बढ़ोतरी को दर्शाती है।

बाजार में क्यों बढ़ रही है कीमतें?

मौजूदा वैश्विक हालातों का असर सीधे तौर पर भारतीय बाजार पर पड़ा है। अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के कारण ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ी है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ जाता है, क्योंकि इसे मंदी के समय सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है।

इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की कमजोरी भी इस तेजी की एक बड़ी वजह बन रही है। जब रुपया कमजोर होता है तो सोने का आयात महंगा हो जाता है, जिससे इसकी कीमतें घरेलू बाजार में बढ़ जाती हैं। इस वर्ष रुपए में करीब 4% की गिरावट आई है, जो सोने की कीमतों पर अतिरिक्त दबाव बना रही है।

साथ ही, भारत में शादी-ब्याह का सीजन भी शुरू होने वाला है। यह वह समय होता है जब देशभर में सोने की खरीदारी में उछाल देखा जाता है। भले ही कीमतें बढ़ रही हों, लेकिन लोग सोने को निवेश और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं, इसलिए इसकी मांग बनी हुई है।

ग्राहक क्या कर रहे हैं?

राजस्थान के अनुभवी सर्राफा व्यापारी शंकर सोनी के अनुसार, बाजार की यह अस्थिरता सबसे अधिक व्यापारियों को प्रभावित कर रही है। उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ती कीमतों के चलते आम जनता नए आभूषण खरीदने से परहेज कर रही है। इसके विपरीत, कई ग्राहक पुराना सोना बेचकर मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे व्यापारियों को अपने दैनिक खर्च तक निकालने में दिक्कत हो रही है।

जहां एक ओर खरीदारी में कमी आई है, वहीं दूसरी ओर पुराने सोने की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। यह ट्रेंड बताता है कि आम ग्राहक फिलहाल निवेश के रूप में सोना रखने के बजाय उसे बेचकर लाभ उठाना चाहता है। इससे यह संकेत भी मिलता है कि लोगों में अस्थिरता को लेकर चिंता गहराती जा रही है।

निवेशकों की मानसिकता

अस्थिर बाजार और मंदी की आशंका के माहौल में निवेशक सोने को ‘सेफ हेवन’ के रूप में देख रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों के ट्रेंड देखें तो हर बार जब वैश्विक बाजार में अनिश्चितता होती है, तो सोने की मांग बढ़ जाती है। यही कारण है कि वर्तमान में भी लोग शेयर बाजार या रियल एस्टेट की जगह सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक वैश्विक बाजार में स्थिरता नहीं आती और रुपए की स्थिति मजबूत नहीं होती, तब तक सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसके साथ ही अगर घरेलू स्तर पर मांग बनी रही, तो कीमतों में और इजाफा हो सकता है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading