शोभना शर्मा। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन, यानी सोमवार को निवेशकों को कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सोने और चांदी दोनों की कीमतों में बड़ी बढ़त दर्ज की गई, जिससे निवेशकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। 24 कैरेट सोना एक बार फिर ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर गया, जबकि चांदी ₹1,11,900 प्रति किलो तक पहुंच गई।
IBJA रेट्स: स्पॉट मार्केट में जोरदार उछाल
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए ताजा रेट्स के अनुसार, सोमवार को 24 कैरेट सोना ₹1,914 की बड़ी तेजी के साथ ₹1,00,167 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह ₹98,253 पर बंद हुआ था। 22 कैरेट सोना भी ₹1,754 की बढ़ोतरी के साथ ₹91,753 प्रति 10 ग्राम हो गया। 18 कैरेट सोने की बात करें तो यह ₹1,459 बढ़कर ₹75,125 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी में ₹2,254 की तेज उछाल आई और इसका भाव ₹1,11,900 प्रति किलो तक पहुंच गया।
वायदा बाजार में भी मजबूती
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी तेजी का रुख देखने को मिला। 5 सितंबर 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.76% चढ़कर ₹99,992 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। इसी तारीख की डिलीवरी वाली चांदी 1.09% की तेजी के साथ ₹1,11,464 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूती के संकेत
भारतीय बाजारों में आई यह तेजी अंतरराष्ट्रीय संकेतों से प्रेरित रही। कॉमैक्स (COMEX) पर सोने का भाव 0.56% की तेजी के साथ 3,419 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी का भाव 0.95% चढ़कर 3,419 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर में कमजोरी, महंगाई की चिंता और आर्थिक अनिश्चितता के कारण निवेशक एक बार फिर सुरक्षित निवेश के रूप में सोना-चांदी की ओर रुख कर रहे हैं। इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है।
पिछले महीने चांदी ने बनाया था रिकॉर्ड
गौरतलब है कि 23 जुलाई 2025 को चांदी ने ₹1,15,850 प्रति किलो का ऑल-टाइम हाई बनाया था। इसके बाद कुछ दिनों तक इसमें गिरावट देखी गई थी, लेकिन अब फिर से तेजी की वापसी हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी महीनों में वैश्विक स्थितियों के चलते सोने और चांदी की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।
निवेशकों के लिए संकेत
कीमती धातुओं में यह तेजी दर्शाती है कि निवेशकों का रुझान सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर बढ़ रहा है। जिन निवेशकों ने पहले से इन धातुओं में निवेश किया था, उन्हें बड़ा लाभ हुआ है। वहीं, अब नए निवेशकों के लिए खरीदारी का फैसला बाजार के विश्लेषण और मूल्य की स्थिरता पर निर्भर करेगा। विशेषज्ञ यह भी संकेत दे रहे हैं कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में यदि डॉलर और क्रूड में अस्थिरता बनी रहती है, तो सोने-चांदी की कीमतें और ऊपर जा सकती हैं।


