latest-newsराजनीतिराजस्थान

सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, राजस्थान में सोना 1.48 लाख और चांदी 3 लाख के पार

सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, राजस्थान में सोना 1.48 लाख और चांदी 3 लाख के पार

दुनियाभर के वैश्विक बाजारों में जारी आर्थिक और भू-राजनीतिक अस्थिरता का सबसे ज्यादा असर कीमती धातुओं, खासकर सोना चांदी की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने और चांदी की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं। इसका सीधा प्रभाव भारतीय बाजार पर भी पड़ा है, जहां सोना और चांदी अब तक के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। इस तेजी ने न सिर्फ खरीदारों को चौंकाया, बल्कि व्यापारियों और निवेशकों के बीच भी नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

राजस्थान में सोने की कीमत 1.48 लाख के ऑल टाइम हाई पर

राजस्थान में सोमवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत में एक ही दिन में 2500 रुपए की बड़ी तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़कर 1 लाख 48 हजार रुपए के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है। जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी ताजा भाव के अनुसार जयपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 1 लाख 48 हजार रुपए हो गई है। वहीं 22 कैरेट सोना 1 लाख 38 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा 18 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख 15 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोना 91 हजार 900 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है।

चांदी में ऐतिहासिक उछाल, 11 हजार की तेजी

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली है। सोमवार को चांदी की कीमत में एक ही दिन में 11 हजार रुपए की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद राजस्थान में 1 किलो रिफाइन चांदी की कीमत सीधे 3 लाख रुपए पर पहुंच गई। सर्राफा बाजार के जानकारों के अनुसार, चांदी में यह उछाल न सिर्फ घरेलू मांग बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ते औद्योगिक उपयोग और निवेश मांग के कारण भी देखने को मिल रहा है। चांदी की यह कीमत अब तक के सभी पुराने आंकड़ों को पीछे छोड़ चुकी है।

सर्राफा बाजार में खरीदारों की कमी

जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य राकेश खंडेलवाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, लेकिन हाल के दिनों में दोनों कीमती धातुओं ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि कीमतों के इस तेज उछाल के कारण सर्राफा बाजार में खरीदारों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। आम उपभोक्ता इतनी ऊंची कीमतों पर गहनों की खरीदारी से फिलहाल दूरी बनाए हुए हैं। शादी-विवाह और अन्य पारंपरिक अवसरों के बावजूद बाजार में रौनक अपेक्षाकृत कम बनी हुई है।

मुनाफावसूली के लिए लोग बेच रहे हैं सोना

जहां एक ओर नए खरीदार बाजार से दूर हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग इस दौर में सोने और चांदी को बेचकर मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहे हैं। जिन निवेशकों या परिवारों के पास पहले से सोना मौजूद है, वे ऊंची कीमतों का फायदा उठाते हुए अपनी होल्डिंग बेच रहे हैं। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि बाजार में फिलहाल खरीदारी से ज्यादा बिक्री का दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, यह स्थिति अस्थायी मानी जा रही है, क्योंकि निवेश के लिहाज से सोने और चांदी को अभी भी सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है।

आगे और बढ़ सकती हैं कीमतें

राकेश खंडेलवाल के अनुसार, अगर फरवरी महीने के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसी तरह की अस्थिरता बनी रहती है, तो सोने और चांदी की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है। उन्होंने अनुमान जताया कि आने वाले दिनों में 10 ग्राम सोने की कीमत डेढ़ लाख रुपए के आंकड़े को पार कर सकती है। इसी तरह चांदी की कीमत भी 3 लाख रुपए प्रति किलो के स्तर को पार कर और नए रिकॉर्ड बना सकती है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर में उतार-चढ़ाव और निवेशकों की सुरक्षित निवेश की प्रवृत्ति इस तेजी को आगे भी समर्थन दे सकती है।

निवेशकों और आम लोगों के लिए क्या संकेत

सोने और चांदी की मौजूदा कीमतें जहां निवेशकों के लिए मुनाफे का अवसर लेकर आई हैं, वहीं आम उपभोक्ताओं के लिए यह चिंता का विषय बन गई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल बाजार में सावधानी बरतना जरूरी है और किसी भी बड़े निवेश से पहले कीमतों की स्थिरता का इंतजार करना बेहतर रहेगा। कुल मिलाकर, राजस्थान का सर्राफा बाजार इस समय ऐतिहासिक दौर से गुजर रहा है, जहां सोना और चांदी दोनों ही नई ऊंचाइयों को छूते नजर आ रहे हैं। आने वाले सप्ताह यह तय करेंगे कि यह तेजी और आगे बढ़ेगी या बाजार कुछ राहत की सांस लेगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading