शोभना शर्मा। अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के सामने संचालित श्री मेडिकल स्टोर की गंभीर लापरवाही सामने आई है। ढाई वर्षीय ख्वाहिश नामक बच्ची के परिजनों को डॉक्टर की पर्ची दिखाने के बावजूद स्टोर संचालक ने गलत इंजेक्शन दे दिया। बच्ची को यह इंजेक्शन लगने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की बिगड़ती हालत का कारण गलत इंजेक्शन है।
परिजनों ने इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग और औषधि नियंत्रण विभाग में की है और स्टोर संचालक का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। शिकायत पर ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी शायरा बानो द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में मेडिकल स्टोर की कई अनियमितताएं पाई गईं। स्टोर संचालक ने अपनी गलती स्वीकार की है। अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी और जांच जारी है।