मनीषा शर्मा । राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश ने भाजपा सरकार को मुश्किल में डाल दिया है। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में भारी बारिश और इससे जुड़ी दुर्घटनाओं के कारण 25 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। ऐसी विकट स्थिति में जनता को यह भी नहीं पता कि आपदा राहत मंत्री पद पर हैं या उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
गहलोत ने मुख्यमंत्री से स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की, ताकि राहत और बचाव कार्यों की उचित मॉनिटरिंग हो सके। उन्होंने कहा कि इस असमंजस की स्थिति में राज्य की जनता को अंधेरे में रखना छलावा है।
गहलोत के इस ट्वीट ने राजस्थान की राजनीति में हलचल मचा दी है। डॉ. मीणा का इस्तीफा सरकार द्वारा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है, जिससे भाजपा सरकार के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है। यदि सरकार आपदा प्रबंधन का प्रभार किसी और को देती है, तो यह पूर्वी राजस्थान में भाजपा के लिए नुकसानदायक हो सकता है। वहीं, अगर प्रभार नहीं दिया जाता है, तो विपक्ष इस मुद्दे को सरकार के खिलाफ हथियार बना सकता है।