शोभना शर्मा। राजस्थान में अंता उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इसी कड़ी में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को बूंदी पहुंचे, जहां उनका सर्किट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
विधायक हरिमोहन शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण के साथ डोटासरा का अभिनंदन किया। बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय नेता इस अवसर पर मौजूद रहे।
डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “राजस्थान की जनता अब भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हो चुकी है और अंता उपचुनाव इसका सबूत बनेगा।” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच मजबूती से मौजूद हैं और आने वाले दिनों में संगठन पहले से अधिक सक्रिय होगा।
सरकार पर साधा निशाना: “भजनलाल शर्मा की कैबिनेट में फेरबदल जरूरी”
डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा,
“प्रदेश में लगातार हादसे और आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। इससे स्पष्ट है कि सरकार अब नियंत्रण खो चुकी है। गुजरात की तर्ज पर राजस्थान की सरकार में बड़ा फेरबदल होना चाहिए। कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल कर जनता को राहत देने की जरूरत है।”
डोटासरा ने कहा कि मौजूदा सरकार जनता के भरोसे पर खरी नहीं उतरी है और भाजपा नेताओं के आंतरिक मतभेदों का असर प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर भी पड़ रहा है।
“अंता में असामाजिक तत्व सक्रिय, प्रशासन करे सख्त कार्रवाई”
अंता उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के काफिले को रोके जाने के मामले पर डोटासरा ने कहा कि उनके ऊपर कोई हमला नहीं हुआ, लेकिन उनका काफिला करीब आधे घंटे तक रोका गया। उन्होंने कहा कि “अंता में कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा डालने का काम कर रहे हैं।”
हालांकि उन्होंने किसी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पर अप्रत्यक्ष हमला माना जा रहा है।
डोटासरा ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे तत्वों पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि चुनाव प्रक्रिया प्रभावित न हो।
“जनता भाजपा की नाकामी का जवाब देगी”
डोटासरा ने आगे कहा कि कांग्रेस संगठन पूरी मजबूती के साथ जनता के बीच काम कर रहा है।
उन्होंने कहा, “जनता भाजपा की नाकामी से तंग आ चुकी है। बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महंगाई ने लोगों को परेशान कर रखा है। आने वाले चुनावों में जनता इन मुद्दों का जवाब जरूर देगी।”
उन्होंने दावा किया कि अंता में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है और स्थानीय स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता लगातार जनता से संवाद बनाए हुए हैं।
अंता उपचुनाव में बढ़ी सियासी सरगर्मी
अंता सीट पर उपचुनाव को लेकर पहले से ही राजनीतिक माहौल गर्म है। एक ओर निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा अपने अलग प्रचार तरीकों के कारण सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा दोनों दल अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार तेज कर चुके हैं।


