latest-newsअजमेरराजस्थान

बिहारी गंज पेट्रोल पंप पर गैस जैसी बदबू से मचा हड़कंप, एहतियातन पंप बंद, जांच में जुटी एचपी टीम

बिहारी गंज पेट्रोल पंप पर गैस जैसी बदबू से मचा हड़कंप, एहतियातन पंप बंद, जांच में जुटी एचपी टीम

शोभना शर्मा, अजमेर ।  अजमेर के बिहारी गंज क्षेत्र में मंगलवार दोपहर अचानक एक पेट्रोल पंप से बदबू आने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह घटना दस नम्बर पेट्रोल पंप की बताई जा रही है, जहां दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पेट्रोल टैंक के आसपास गैस या ईंधन जैसी तेज बदबू फैलने लगी। स्थानीय लोगों को जब यह बदबू महसूस हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में मौके पर अलवर गेट थाना पुलिस, दमकल विभाग की टीम और जिला रसद अधिकारी रतन कौर पहुंच गए। सुरक्षा कारणों से तुरंत पेट्रोल पंप को बंद करा दिया गया और बिजली की सप्लाई काट दी गई।

पड़ोसी दुकानदार ने जताई रिसाव की आशंका

जानकारी के अनुसार, पास की दुकान में बैठे एक व्यापारी को अचानक पेट्रोल या गैस जैसी तेज गंध महसूस हुई। उसे आशंका हुई कि पास के पेट्रोल पंप से ईंधन का रिसाव हो रहा है। उसने तत्काल क्षेत्रीय प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल रिसाव की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन बदबू की तीव्रता और सुरक्षा खतरे को देखते हुए एहतियातन पूरे पंप को सील कर दिया गया

जिला रसद अधिकारी ने दी जानकारी

जिला रसद अधिकारी रतन कौर ने बताया कि उन्हें करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि बिहारी गंज स्थित पेट्रोल पंप के टैंक से बदबू आ रही है। सूचना पर तत्काल पुलिस और दमकल विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा, “जांच के दौरान एहतियात के तौर पर पेट्रोल पंप को बंद कराया गया है और इसकी बिजली सप्लाई भी काट दी गई है। रिसाव है या नहीं, यह फिलहाल कंफर्म नहीं है, लेकिन बदबू आने के कारण मौके पर पुलिस और दमकल टीम मौजूद हैं। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की जांच टीम को भी बुलाया गया है।” रतन कौर ने कहा कि जब तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती, तब तक पंप को दोबारा चालू नहीं किया जाएगा।

दमकल विभाग ने संभाली मोर्चा

फायर ऑफिसर गौरव तंवर ने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे उन्हें सूचना मिली कि बिहारी गंज के पेट्रोल पंप पर तेज बदबू आ रही है। “हम तुरंत मौके पर पहुंचे और इलाके को खाली कराया गया। फिलहाल आग या विस्फोट जैसी कोई स्थिति नहीं है, लेकिन टीम ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है।” दमकल विभाग की टीम ने पेट्रोल टैंक और उसके आसपास के क्षेत्र में गैस रिसाव डिटेक्शन उपकरणों से जांच शुरू की। अभी तक किसी बड़े रिसाव की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विशेषज्ञ टीम द्वारा टैंक की तकनीकी जांच की जा रही है।

पुलिस ने बंद कराया पेट्रोल पंप

अलवर गेट थाना प्रभारी नरेन्द्र जाखड़ ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, टीम तत्काल मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा, “सबसे पहले हमने पेट्रोल पंप बंद कराया और आसपास की दुकानों को खाली करवाया। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बिजली सप्लाई बंद की गई। अब हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की टीम मौके पर है और टैंक की जांच कर रही है।” थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में टैंक की बाहरी पाइपलाइन से किसी प्रकार की लीकिंग नहीं दिखी, लेकिन जांच पूरी होने तक पंप को चालू नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की तकनीकी टीम जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) की विशेषज्ञ टीम अजमेर से बिहारी गंज पहुंची। उन्होंने टैंक के अंदर और पंप के चारों ओर स्थित पाइपलाइनों की जांच शुरू कर दी है। टीम रिसाव की संभावना वाले हिस्सों की गैस मीटर से जांच कर रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके। एचपीसीएल अधिकारियों ने बताया कि टैंक की सीलिंग, वॉल्व और फ्यूल डिस्पेंसर यूनिट का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही, पास की नालियों और मिट्टी में ईंधन के अंश की जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन ने कराया बैरिकेडिंग

घटना के बाद स्थानीय क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। आसपास के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान अस्थायी रूप से बंद कर दिए। प्रशासन ने पंप के चारों ओर सुरक्षा घेरा और बैरिकेडिंग कर दी है। पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर तैनात हैं। अजमेर नगर परिषद के अधिकारी भी स्थल पर पहुंचकर वायु गुणवत्ता और गैस स्तर की जांच में सहयोग कर रहे हैं। क्षेत्र के निवासियों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading