latest-newsजोधपुरराजनीतिराजस्थान

गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर हमला: “SIR पर राजनीति बंद हो, विकास की राजनीति चले”

गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर हमला: “SIR पर राजनीति बंद हो, विकास की राजनीति चले”

मनीषा शर्मा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को विपक्ष विशेषकर कांग्रेस द्वारा एसआईआर (Special Intensive Revision) प्रक्रिया पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कड़ा पलटवार किया। जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के अंतर्गत निष्पक्ष चुनाव कराने और समय-समय पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण की जिम्मेदारी निभा रहा है।

शेखावत ने कहा कि मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर रखना और उसे अपडेट करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए अनिवार्य है। इसलिए SIR जैसी प्रक्रियाएं पहले भी कई राज्यों में लागू की जाती रही हैं और यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है।

कांग्रेस पर तीखे तेवर

शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिना तथ्यों के राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शीर्ष नेता महाराष्ट्र चुनाव के दौरान खुद मतदाता सूची में गड़बड़ियों की बात कहते रहे, लेकिन जब वही प्रक्रिया पूरे देश में पारदर्शिता के साथ चल रही है तो वे इसे चुनावी राजनीति का मुद्दा बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनता अब भ्रमित होने वाली नहीं है। बिहार चुनाव के नतीजों ने इसे साबित कर दिया है कि देश विकास और प्रगति की राजनीति चाहता है, न कि बांटने और तोड़ने की।

उन्होंने तीखा आरोप लगाते हुए कहा कि “कांग्रेस और उसके नेताओं ने हमेशा सत्ता के लिए समाज में विभाजन की राजनीति को बढ़ावा दिया। यहां तक कि वंदे मातरम् जैसे राष्ट्रभक्ति के प्रतीक को भी उन्होंने अपनी वोटबैंक राजनीति में इस्तेमाल किया। देश का विभाजन भी इसी मानसिकता का परिणाम था।”

क्यों उठ रहे हैं सवाल

देश में चल रही SIR प्रक्रिया को लेकर विपक्ष का कहना है कि यह सिर्फ कुछ चुनिंदा राज्यों में लागू की गई है, जहां जल्द चुनाव हो सकते हैं। इस पर जवाब देते हुए शेखावत ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू की जानी है।

उन्होंने बताया कि

“अभी 12 राज्यों में SIR प्रक्रिया चल रही है। यहां पूरी होने के बाद यह अन्य राज्यों में भी लागू की जाएगी।”

उनके अनुसार यह एक नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता को और मजबूत करना है।

जनता देगी जवाब

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी जनता कांग्रेस और विपक्षी दलों की राजनीति को समझकर जवाब देगी। शेखावत ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार विकास, सुशासन और देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस की राजनीति को अच्छी तरह समझ चुकी है और अब बांटने व भड़काने की राजनीति का दौर खत्म हो चुका है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading