latest-newsअलवरउदयपुरक्राइमजयपुरझुंझुनूदौसाराजस्थानसीकर

राजस्थान में फर्जी RAS अधिकारी का भंडाफोड़, धोखाधड़ी की पूरी कहानी

राजस्थान में फर्जी RAS अधिकारी का भंडाफोड़,  धोखाधड़ी की पूरी कहानी

शोभना शर्मा।   राजस्थान में एक बड़ा प्रशासनिक फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक शख्स, जो खुद को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारी बताता था, असल में पूरी तरह फर्जी निकला। इस व्यक्ति का नाम नितेश सैन है, जो बीते 1.5 साल से खुद को RAS अधिकारी और SDM (उपखंड अधिकारी) बताकर सरकारी दफ्तरों में काम करवा रहा था। भीलवाड़ा, जयपुर समेत कई जिलों में उसने अपनी पोस्टिंग का दावा किया था। यहां तक कि उसने इसी फर्जी पहचान के सहारे एक इंजीनियर लड़की से सगाई भी कर ली। हाल ही में जब इस पूरे मामले की पड़ताल की गई, तो सामने आया कि नितेश सैन का RAS से कोई लेना-देना नहीं है। उसके खिलाफ कई ठोस सबूत मिले, जिससे उसके फर्जीवाड़े की पोल खुल गई। आइए जानते हैं इस पूरी धोखाधड़ी की कहानी विस्तार से।

कैसे हुआ फर्जी RAS अधिकारी का खुलासा?

पिछले कुछ समय से यह सूचना मिल रही थी कि सीकर जिले में एक व्यक्ति खुद को SDM बताकर सरकारी दफ्तरों में काम करवा रहा है। चूंकि यह राजस्थान प्रशासनिक सेवा से जुड़ा मामला था, इसलिए इसकी गहराई से जांच की गई। करीब 27 दिनों तक चली पड़ताल में पांच बड़े सबूत मिले, जिससे साफ हो गया कि नितेश सैन RAS अधिकारी नहीं है।

1. RAS 2021 बैच के रिजल्ट में नाम नहीं

जांच की शुरुआत 18 नवंबर 2023 को जारी RAS 2021 बैच के फाइनल रिजल्ट से हुई। जब चयनित अभ्यर्थियों से नितेश सैन के बारे में पूछा गया, तो किसी ने भी उसे अपने बैच का हिस्सा नहीं बताया। इसके बाद RAS 2021 की फाइनल लिस्ट चेक की गई, जिसमें भी नितेश सैन का नाम नहीं था। इतना ही नहीं, उसकी फेसबुक पोस्ट पर उसने 98वीं रैंक का दावा किया था, लेकिन जब रिजल्ट में 98वीं रैंक के अभ्यर्थी की जानकारी निकाली गई, तो पता चला कि यह रैंक शीतल चौधरी को मिली थी।

2. कार्मिक विभाग के रिकॉर्ड में भी नाम नहीं

राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी नितेश सैन का नाम चेक किया गया, लेकिन वहां भी RAS 2021 बैच में उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। जबकि उसी बैच के अन्य अधिकारियों की पोस्टिंग संबंधी जानकारी वहां उपलब्ध थी।

3. पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हुआ

सरकारी सेवा में भर्ती होने के बाद अभ्यर्थियों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य होता है। चूंकि नितेश का गांव रींगस थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए वहां के थानाधिकारी सुरेश कुमार से जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि नितेश सैन के नाम से कोई पुलिस वेरिफिकेशन अब तक नहीं हुआ है। यह स्पष्ट करता है कि वह किसी भी सरकारी सेवा में नियुक्त नहीं हुआ था।

4. फर्जी आईडी कार्ड का इस्तेमाल

नितेश सैन एक नकली आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था, जिससे वह खुद को RAS अधिकारी साबित करता था। RAS अधिकारियों की ट्रेनिंग ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल (OTS) जयपुर में होती है। जब वहां के सहायक प्रोफेसर गुल फिरदौस को उसका आईडी कार्ड दिखाया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि यह पूरी तरह फर्जी है। कार्ड के फॉन्ट और डिज़ाइन में भी स्पष्ट गड़बड़ियां पाई गईं।

5. सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट

नितेश ने सोशल मीडिया पर अपनी फर्जी पहचान बनाई थी। उसने 98वीं रैंक का दावा किया था, लेकिन पड़ताल में पता चला कि RAS 2021 बैच में 98वीं रैंक है ही नहीं। 94वीं रैंक के बाद सीधे 100वीं रैंक दी गई थी।

कैसे करता था लोगों से धोखाधड़ी?

नितेश सैन खुद को RAS अधिकारी बताकर सरकारी दफ्तरों में काम करवा लेता था। कई जगहों पर उसने अफसरों से फोन पर बात कर अपनी पहचान SDM के रूप में करवाई और कई फाइलें पास करवा लीं। इसके अलावा, वह एक इंजीनियर युवती से सगाई कर चुका था। इस समारोह में कई असली RAS और RPS अधिकारी भी शामिल हुए थे। इससे पता चलता है कि उसने अपने फर्जीवाड़े को कितनी सफाई से अंजाम दिया था।

गांव के लोग और अफसर क्यों खामोश?

जब इस मामले की जांच की गई, तो गांव वालों ने इस पर खुलकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि अगर नितेश वाकई RAS अधिकारी निकला, तो वे परेशानी में पड़ सकते हैं। इसी तरह, कई अधिकारी भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, क्योंकि उनमें से कई नितेश के झांसे में आ चुके थे।

2023 में आया था रिजल्ट, तभी से चल रहा था फर्जीवाड़ा

RAS भर्ती 2021 की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 18 नवंबर 2023 को जारी किया गया था। जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, उनके परिवार और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर बधाई पोस्ट की थी। इसी दौरान नितेश सैन ने भी खुद को अधिकारी घोषित कर दिया और लोगों को झांसे में लेने लगा।

अब क्या होगा?

पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। जल्द ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। यदि उसके खिलाफ ठोस सबूत मिलते हैं, तो उसे धोखाधड़ी और सरकारी दस्तावेजों की जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading